रोमांच: अलवर के सरिस्का में सफारी के दौरान सामने आए बाघ और पैंथर, फिर हुआ कुछ ऐसा..
Alwar News: सरिस्का में इन दिनों आने वाले पर्यटकों को बाघों की जमकर साइटिंग हो रही है. शुक्रवार सुबह की सफारी के दौरान बाघ और पैंथर को देखकर पर्यटक और भी रोमांचित हो उठे. ऐसा लम्हा कभी कबार ही देखने को मिलता है.
Alwar: सरिस्का में इन दिनों आने वाले पर्यटकों को बाघों की जमकर साइटिंग हो रही है. वहीं, शुक्रवार सुबह की सफारी के दौरान बाघ और पैंथर को देखकर पर्यटक और भी रोमांचित हो उठे. ऐसा लम्हा कभी कबार ही देखने को मिलता है. बाघों को देखकर पर्यटक काफी खुश नजर आए.
यह भी पढ़ें - युवकों पर गाड़ी चढ़ाने और फायरिंग करने के मुख्य आरोपी महेश गुर्जर को किया गिरफ्तार
बाघों की लगातार हो रही साइटिंग से सरिस्का में आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. सुबह और शाम के समय प्रतिदिन जंगल में घूमते हुए बाघ बाघिन नजर आ रहे हैं. सुबह सफारी के दौरान हरिपुरा गांव के पास बाघ एसटी 21 पर्यटकों को दिखाई दिया. तो ही थोड़ी आगे पर्यटको को पैंथर की भी साइटिंग हुई. दोनों को देखकर पर्यटक खासे रोमांचित नजर आए.
यह भी पढ़ें - राहत: बाड़मेर में पाकिस्तान विस्थापितों के रोजगार के लिए नगर परिषद ने किया ये काम