Alwar: हल्द्वानी के उत्तराखंड फॉरेस्ट ट्रेडिंग अकैडमी में ट्रेनिंग ले रहे 42 प्रशिक्षणार्थी राजस्थान व गुजरात के भ्रमण के दौरान अलवर के सरिस्का पहुंचे. सरिस्का में एक वर्कशॉप के माध्यम से उनको वन विभाग व वन्यजीवों से जुड़ी हुई जानकारी दी गई. उसके बाद उन्होंने सरिस्का के जंगल का भ्रमण किया. सरिस्का में बाघों की मॉनिटरिंग सहित अन्य जानकारियां भी उनको दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तराखंड के हल्द्वानी में वन सर्विस के तहत साल 2021 व 2023 बैच के 42 प्रशिक्षणार्थी की ट्रेनिंग चल रही है. सभी प्रशिक्षणार्थी 28 दिवसीय गुजरात में राजस्थान भ्रमण के लिए निकले हैं. इसके तहत अलग-अलग जंगल क्षेत्रों में होने वाले कार्यो की जानकारी भी उनको दी जा रही है. सभी सरिस्का पहुंचे. 


सरिस्का में उन्होंने बाघों के संरक्षण बाघों की मॉनिटरिंग वन्यजीवों की वन जीव गणना सहित अन्य जंगल पर वन्यजीवों से जुड़ी हुई जानकारियां ली. इस दौरान सरिस्का के डीएफओ डीपी जागावत ने उनको प्रजेंटेशन के माध्यम से सरिस्का के बारे में विस्तार से बताया. सेवानिवृत्त आईएफएससी के सीके कारीडयाल के नेतृत्व में सभी प्रशिक्षणार्थी अलवर पहुंचे.


सरिस्का में ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने सरिस्का के जंगल को देखा बाघों की सेटिंग कि वन्यजीवों की मॉनिटरिंग व अन्य व्यवस्थाओं को देखा. साथ ही वन्यजीवों के संरक्षण सहित कई अन्य मुद्दों पर भी उन्होंने जानकारी ली.


यह भी पढे़ं-


 OBC आरक्षण मुद्दे को लेकर CM से आर-पार की लड़ाई में मंत्री हरीश चौधरी, बोले- हर सीमा को लाघूंगा


चंबल नदी में नहाने गए लड़के ने उंगलियों से फोड़ दी मगरमच्छ की आंखें, बोला- मेरा पैर नहीं छोड़ रहा था


सरदारशहर उपचुनाव : चार बार चुनाव हार चुके पूर्व विधायक अशोक पिंचा पर भाजपा ने खेला दांव, जाने समिकरण