अलवर में पत्नी के साथ चल रहे विवाद से परेशान पति ने फांसी लगा कर की आत्महत्या, मंजर देख परिवार की कांप उठी रूह
Alwar News: शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र गणेश गुहाड़ी में पति-पत्नी में हुए विवाद को लेकर पति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
Alwar: शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र गणेश गुहाड़ी में पति-पत्नी में हुए विवाद को लेकर पति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां, मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मृतक के पिता छोटेलाल जाटव ने बताया कि मेरा बेटा राजू उर्फ टिंकू निवासी गणेश ग्वाड़ी राठ नगर में सब्जी की दुकान लगाता था, जिसकी शादी 2009 में खैरथल दातला गांव की रहने वाली मैना के साथ हुई थी. राजू के तीन बच्चे है शादी के बाद से ही दोनो पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों एक दूसरे से नहीं बोलते थे. मृतक राजू के पिता ने आरोप लगाया की राजू उर्फ टिंकू सुबह घर से अपनी दुकान पर चला जाता था और उसकी पत्नी मोबाइल पर किसी से बात किया करती थी, जिस पर राजू ने अपनी पत्नी को मोबाइल पर बात करते हुए देख लिया, जिस पर मृतक राजू ने अपनी पत्नी से पूछा की किस से बात करती है, जिस पर दोनों पति-पत्नी में विवाद बढ़ता चला गया. तीन दिन पहले राजू की पत्नी राजू के साथ मारपीट कर अपने मायके चली गई.
साथ ही उसने आरोप लगाया की वह घर से पच्चीस हजार रुपए लेकर और मोबाइल तोड़कर चली गई. उन्होंने बताया कि जब पति और पत्नी के बीच में विवाद होता था तब दोनों से समझाइश भी की गई, लेकिन उसके बाद भी उनका विवाद कम नहीं हुआ और बढ़ता चला गया, जिस पर राजू उर्फ टिंकू ने घर के बरामदे में लगी टीन के नीचे फंदा लगाकर फांसी लगा ली, जिसका पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल शिवाजी पर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में लगी हुई है. मृतक के पिता छोटेलाल जाटव ने बताया कि मेरे दो बेटे हैं और राजू उर्फ टिंकू छोटा बेटा था और वह सब्जी की दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः