Alwar: राजनीति का पहला पायदान माने जाने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए शुक्रवार को अलवर शहर के 7 कॉलेजों सहित जिले के 29 कॉलेजों में मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. छात्रसंघ चुनावों के लिए सुबह-सुबह ही छात्र नेता मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में मतदान कराने में जुटे रहें, हालांकि नामांकन के बाद से ही प्रत्याशियों ने छात्र मतदाताओं के घर-घर पहुंच कर प्रचार किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- रेलवे परीक्षा में नकल करते मुन्ना भाई गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी अलवर पुलिस


अलवर जिले में 29 राजकीय महाविधालयो में आज छात्र संघचुनाव में 135 प्रत्याशी मैदान में जो अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, यहां अलवर शहर के 7 कॉलेजों में भी सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ. अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविधालय में सबसे ज्यादा छात्र मतदाता संख्या 6049 है. वहीं गौरी देवी महाविधालय में 4522 और राजऋषि कॉलेज में 3427 छात्र मतदाताओं सहित शहर के सात कॉलेजों में करीब 16 हजार 51 मतदाता है जो सातों कॉलेज की सरकार का चुनांव कर रहे हैं. वहीं अलवर के संस्कृत कॉलेज में सिर्फ 104 मतदाता है इसी तरह मत्स्य विश्वविद्यालय में 142, विधि कॉलेज में 393 मतदाता है. कॉमर्स कॉलेज अलवर में मतदाताओं की संख्या 1414 है.


छात्रसंघ चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए मुख्यत 
एबीवीपी और एनएसयूआई के प्रत्याशियों में टक्कर देखी जा रही है, फिर भी अनेको जगहों पर निर्दलीय प्रत्याशी की मजबूत स्थिति को देखते हुए मुकाबला कही त्रिकोणीय है तो कही चार तो चार से भी अधिक अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं. अलवर बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. ऐसे अनेक कॉलेज भी है जहां कई जगह एनएसयूआई और कही एबीवीपी को प्रत्याशी नहीं मिल पाए हैं. छात्र राजनीति को राजनीति की पहली पायदान माना जाता है. अलवर जिले से भी ऐसे अनेको छात्र नेता निकले हैं, जिन्होंने विधायक से लेकर मंत्रिमंडल तक अपनी जगह बनाई है. अलवर जिले के जगमाल सिंह यादव, जगत दायमा, हेम सिंह भड़ाना, मदन मोहन, रामहेत यादव सहित अनेको नाम है, जिन्होंने छात्र राजनीति से शुरुआत की और विधानसभा सदस्य बने.


छात्रसंघ चुनाव 2022 के चुनावों पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद नजर आई , एसपी तेजस्वीनी गौतम ने बताया अलवर जिला पुलिस के अंतर्गत कॉलेजों के चल रहे चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए लगभग 2100 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. जिला मुख्यालय पर 500 पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं, इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है. कॉलेजों के आसपास बेरिकेट्स लगाकर भीड़ पर काबू किया जा रहा है. कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालो पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी. वहीं लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों की पालना के तहत शांतिपूर्ण चुनांव सम्पन्न हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं.


वहीं भिवाड़ी जिला पुलिस के अंतर्गत हो रहे कॉलेजों के चुनावों में एसपी भिवाडी शांतनु कुमार सिंह ने चुनांव शांतिपूर्ण कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा जाब्ता लगाया हुआ है, जिसके साथ ही लगातार पुलिस टीम गश्त कर रही है. खुद एसपी लगातार मोनेटरिंग कर रहे हैं. सीसीटीवी और ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है. शनिवार को 27 अगस्त को सुबह 8 बजे से 1 बजे तक मतगणना हुई. उसके बाद छात्रों को जुलूस निकालने पर पाबंदी की गई.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें- राजधानी जयपुर में बस में छेड़खानी, युवतियों के कपड़े फाड़ने की कोशिश