Sachin Pilot : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में अपने आखिरी पड़ाव पर है. अलवर जिले में बड़ी जनसभा को संबोधित किया गया. जिसमें कांग्रेस ( Congress ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा मुख्मयंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, मंत्री टीकाराम जूली और शकुंतला रावत समेत की नेता मौजूद रहे. पायलट ने अपने संबोधन में मल्लिकार्जुन खड़गे के पहली बार अध्यक्ष बनने के बाद अलवर आने पर स्वागत किया. पायलट ( Sachin pilot ) ने कहा कि जब यात्रा मध्यप्रदेश से राजस्थान में एंट्री करने वाली थी. तब मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने हमें चुनौती दी थी कि मध्यप्रदेश ने इस यात्रा का सबसे भव्य स्वागत किया था. लेकिन आज में दावे के साथ कह सकता हूं. कि राजस्थान ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- दौसा में भारत जोड़ो यात्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सचिन पायलट और मुरारी लाल मीणा का है इलाका


राजस्थान में यात्रा अपने आखिरी पड़ाव पर है. अलवर के बाद भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में एंट्री करेगी. राजस्थान में ये यात्रा झालावाड़, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर से होते हुए दौसा जिले के क्रॉस करते हुए अलवर पहुंची है. दौसा में ही भारत जोड़ो यात्रा ने अपने 100 दिन पूरे किए थे. इस मौके पर शहर में रिकॉर्ड भीड़ जुटी थी. सचिन पायलट के पू्र्व संसदीय क्षेत्र और उनके प्रभाव वाले इलाके में जुटी भीड़ के बाद पायलट खेमा काफी गदगद नजर आ रहा है.



सचिन पायलट ने कहा कि देश में आज जो टकराव के हालात बने है और संस्थानों को खोखला किया जा रहा है. उसके खिलाफ पैगाम लेकर राहुल गांधी ( Rahul gandhi ) निकले है. आजाद भारत के इतिहास में ये पहली बार है जब कोई नेता प्रेम और कल्याण का संदेश लेकर आम लोगों से मिलने के लिए निकला है. पायलट ( Sachin pilot ) ने कहा कि आज केंद्र सरकार ने जो वादाखिलाफी की है. उसके खिलाफ सवाल पूछने की अगर कोई हिम्मत जुटा रहा है तो वो सिर्फ राहुल गाँधी है. इस यात्रा में कोई राजनीतिक मुद्दे नहीं है. किसी को भला बुरा नहीं कहा जा रहा है. सिर्फ प्यार, महोब्बत और नम्रता का संदेश देते हुए जाति और धर्म को एकजुट करने का काम किया है.


ये भी पढ़ें- गहलोत ने बताया अपना रिटायरमेंट प्लान, जानिए कौनसा नया काम करेंगे