Bhadra Chunav Result 2023: भादरा विधानसभा से बीजेपी के संजीव बेनीवाल ने माकपा के बलवाम पूनिया को 1033 मतो से हराया
Bhadra Vidhan Sabha Chunav Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर 25 नवंबर को मतदान हुआ,संजीव बेनीवाल को मिले वोट 100962 माकपा के बलवान पूनिया को मिले वोट 99929.
Bhadra Vidhan Sabha Chunav Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 25 नवंबर को हुई वोटिंग के बाद अब रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है. 2023 के विधानसभा चुनाव में भादरा विधानसभा में 82.47 प्रतिशत मतदान हुआ.
भादरा विधानसभा सीट राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में आती है, इस बार भादरा विधानसभा सीट से कांग्रेस से अजीत सिंह बेनीवाल और बीजेपी से संजीव कुमार चुनावी मैदान में हैं.
भादरा विधानसभा सीट साल 2018 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जीत दर्ज की थी. साल 2018 में भादरा में कुल 41 प्रतिशत वोट पड़े. 2018 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एम) के बलवान पूनिया ने भारतीय जनता पार्टी के संजीव कुमार बेनिवाल को 23 हजार वोटों के मार्जिन से हराया था. पिछली बार कांग्रेस से डॉ. सुरेश चौधरी चुनावी मैदान में उतरे थे.