अजमेर में कांग्रेस का हिंदुत्व दांव! साध्वी आनंदी को देवनानी के खिलाफ उतार, कर सकती है `खेला`
Ajmer North Anandi Saraswati Vasudev Devnani:
Ajmer North Anandi Saraswati Vasudev Devnani: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगमिया अपने पूरे परवान पर चढ़ चुकी है. जहां दिग्गजों का नामांकन प्रक्रिया जारी है, तो वहीं इसी बीच दल बदल का भी खेल अपने पूरे चरम पर दिखाई पड़ रहा है. इसी बीच चर्चा है कि कांग्रेस में एक फायर ब्रांड भगवाधारी महिला चेहरे की एंट्री हो गई है. चर्चा है कि मां आनंदी सरस्वती कांग्रेस का दमन थम सकती हैं. कांग्रेस उन्हें अजमेर उत्तर से टिकट दे सकती है.
दरअसल लंबे वक्त से कांग्रेस के लिए अजमेर उत्तर सीट गले की फास बनी हुई है. यहां भाजपा के दिग्गज नेता वासुदेव देवनानी लंबे अरसे से जीत दर्ज करते आ रहे हैं, ऐसे में अब भाजपा की इसी सेफ सीट पर सेंध लगाने के लिए कांग्रेस ने तैयारी कर ली है. इस सीट से कांग्रेस मां आनंदी सरस्वती को टिकट दे सकती है.
आपको बता दें कि मां आनंदी सरस्वती का असली नाम ममता कलानी है और वह मूल रूप से सिंधी समाज से आती हैं. CWC सदस्य मोहन प्रकाश स्वतंत्रता सेनानी हेमू कालानी के परिवार से संबंध रखती हैं. सिंधी समाज का अजमेर उत्तर सीट पर खासा प्रभाव है लिहाजा ऐसे में वासुदेव देवनानी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस एक फायर ब्रांड सिंधी चेहरे को उनके सामने उतार सकती है. इसके बाद इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो सकता है.
विधानसभा चुनाव 2018
2018 में अजमेर उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस के महेंद्र सिंह रलावता को 8630 मतों से हराया था. देवनानी को 67881 वोट मिले थे, जबिक महेंद्र सिंह को कुल 59251 मत प्राप्त हुए थे. 2003 से ही वासुदेव देवनानी इस सीट से विधायक हैं.
यह भी पढे़ं-
विधानसभा चुनाव: शाहपुरा से बड़ी खबर, सूची आने से पहले कांग्रेस में विरोध की आहट
Rajasthan BJP third list: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू, जल्द आनें वाली है तीसरी लिस्ट