Rajasthan: कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद कई सीटों पर बदले उम्मीदवार
Congress Candidate List: राजस्थान में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसी बीच कांग्रेस ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है, जिसमें कुल नाम शामिल किए गए हैं आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने `कांग्रेस की गारंटी यात्रा` की भी घोषणा की है.
Congress Candidate List: राजस्थान में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसी बीच कांग्रेस ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है, जिसमें कुल 56 नाम शामिल किए गए हैं
कांग्रेस की चौथी सूची में इन्हें मिली जगह
गंगानगर अंकुर मंगलानी
रायसिंहनगर सोहनलाल नायक
अनूपगढ़ शिमला देवी नायक
पीलीबंगा विनोद गोठवाल
बीकानेर ईस्ट यशपाल गहलोत
लूंणकरणसल डॉ राजेंद्र मुंड
चूरू रफीक मंडेलिया
खंडेला महादेव सिंह
श्री माधवपुर दीपेंद्र सिंह
तिजारा इमरान खान
किशनगढ़ बास दीपचंद खेरिया
बहरोड संजय यादव
थानागाजी कांति प्रसाद मीणा
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ मांगीलाल मीणा
कठूमर संजना यादव
नदबई जोगिंदर अवाना
बयाना अमर सिंह जाटव
बसेड़ी संजय कुमार जाटव
हिंडौन अनीता जाटव
बामनवास इंदिरा मीणा
निवाई प्रशांत बैरवा
किशनगढ़ विकास चौधरी
अजमेर दक्षिण द्रौपदी कोहली
नसीराबाद प्रकाश गुर्जर
ब्यावर पारस पांच जैन
मकराना जाकिर हुसैन गेसावत
जैतारण सुरेंद्र गोयल
पाली भीमराज भाटी
बाली बद्री राम जाखड़
भोपालगढ़ गीता बारवर
बिलाड़ा मोहनलाल कटारिया
शिव अमीन खान
सिवान महेंद्र सिंह
चौहटन पदमाराम मेघवाल
जालौर रमीला मेघवाल
भीनमाल समरजीत सिंह
रानीवाड़ा रतन देवासी
पिंडवाड़ा आबू लीला राम गरासिया
गोगुंदा मांगीलाल गरासिया
उदयपुर ग्रामीण विवेक कटारिया
उदयपुर गौरव वल्लभ
दरियाबाद नागराज मीणा
आसपुर राकेश रोत
सागवाड़ा कैलाश कुमार
घरी शंकर लाल लाल
कपासन शंकर लाल बेरवा
बेगूं राजेंद्र सिंह बिधूड़ी.
बड़ी सादड़ी बद्रीलाल जाट
कुंभलगढ़ योगेंद्र सिंह परमार
राजसमंद नारायण सिंह भाटी
बूंदी हरिमोहन शर्मा
सांगोद भानु प्रताप सिंह
छाबड़ा करण सिंह राठौड़
डाग चेतराज गहलोत
खानपुर सुरेश गुर्जर
मनोहर थाना नेमीचंद मीणा
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने 'कांग्रेस की गारंटी यात्रा' की भी घोषणा की है. जिसमें सात नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. जहां सचिन पायलट को अजमेर की जिम्मेदारी दी गई तो वहीं उदयपुर की सीपी जोशी, जोधपुर के हरीश चौधरी, बीकानेर की गोविंदराम मेघवाल, जयपुर की भंवर जितेंद्र सिंह, भरतपुर की मोहन प्रकाश और अंता की जिम्मेदारी प्रमोद जैन भाया को दी गई है.
BJP की तीसरी सूची का काउंट डाउन शुरू! 36 घंटे बाद कभी भी आ सकती है लिस्ट
Rajasthan Election: फाइनल होनें लगी बीजेपी-कांग्रेस की नई लिस्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट