Rajasthan Chunav 2023: राजस्थान के चुनावी जंग में 17 प्रत्याशी और मैदान में! देखें उम्मीदवारों के नाम
राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बाद अब कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सिस्ट ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सीपीएम ने कुल 17 उम्मीदवारों की घोषणा की है.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बाद अब कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सिस्ट ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सीपीएम ने कुल 17 उम्मीदवारों की घोषणा की है. मौजूदा विधानसभा में सीपीएम के दो विधायक है.
इन 17 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा
धोद - पेमाराम
दातारामगढ़ - अमराराम
लक्ष्मणगढ़ - विजेंद्र ढाका
सीकर - उस्मान खान
हनुमानगढ़ - रघुवीर वर्मा
भादरा - बलवान पूनिया
नोहर -मंगेश चौधरी
रायसिंहनगर -श्योपत राम मेघवाल
अनूपगढ़ -शोभा सिंह ढिल्लों
डूंगरपुर -गौतम डामोर
तारानगर -निर्मल कुमार प्रजापत
सरदारशहर -छगनलाल चौधरी
सादुलपुर - सुनील पूनिया
झाडौल -प्रेम पारगी
लाडनूं -भागीरथ यादव
नावां -कानाराम बिजारणिया
डूंगरगढ़ -गिरधारी लाल मैया
गौरतलब है कि राजस्थान में हर विधानसभा में 2 से 4 सीटों कम्युनिस्ट पार्टी जीती आई है अब एक बार फिर कम्युनिस्ट पार्टी ने 17 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है आज से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है जो की 6 नवंबर तक जारी रहेगी और 9 नवंबर तक नाम वापसी किया जा सकेगा 25 नवंबर को मतदान है और 3 नवंबर 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.
यह भी पढ़ें-
झालावाड़ से लापता हुआ AAP का प्रत्याशी! कल से शुरू हो रहा नामांकन
aam aadmi party third list : आम आदमी पार्टी ने जारी की तीसरी लिस्ट, 16 उम्मीदवारों के नाम घोषित