aam aadmi party third list : आम आदमी पार्टी ने जारी की तीसरी लिस्ट, 16 उम्मीदवारों के नाम घोषित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1935868

aam aadmi party third list : आम आदमी पार्टी ने जारी की तीसरी लिस्ट, 16 उम्मीदवारों के नाम घोषित

Rajasthan third list of aam aadmi party : राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को देर रात उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है.  आप पार्टी की जारी तीसरी लिस्ट के मुताबिक 16 उम्मीदवारों को उतारा गया है.

aam aadmi party third list : आम आदमी पार्टी ने जारी की तीसरी लिस्ट, 16 उम्मीदवारों के नाम घोषित

Rajasthan third list of aam aadmi party : राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को देर रात उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है.  आप पार्टी की जारी तीसरी लिस्ट के मुताबिक 16 उम्मीदवारों को उतारा गया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने शनिवार को 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी.

आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में अब तक कुल 60 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का घोषणा कर चुकी है. पार्टी ने तीसरी सूची में अलवर ग्रामीण, पुष्कर, डीडवाना समेत कुल 16 सीटों पर अपने उम्मीवारों के नाम जारी कर दिए.

 बता दें कि आम आदमी पार्टी की दूसरी सूची में सादुलशहर, करनपुर, सूरतगढ़, पीलीबंगा, आदर्श नगर, अलवर ग्रामीण, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़, कठूमर, टोडाभीम, पुष्कर, डीडवाना, डेगाना, नवां, असींद, बूंदी और अंता सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इन सीटों के लिए पार्टी ने जो नाम घोषित किए हैं, वो क्रमश: इस प्रकार हैं- गुरुविंदर कौर बरार, प्रो. सुखविंदर सिंह, लीलाधर स्वामी, वीरेंद्र मेघवाल, उमर दराज, महावीर प्रसाद राजोरिया, नंदलाल मीना, सुनील बैरवा, आशाराम मीणा, अक्षयराज, राम निवास रायल, गणेश मीणा, गजेंद्र सिंह, राना खान, किशन लाल मीणा और ओम गोचर का नाम शामिल है.

Trending news