Rajasthan CM Live: मध्य प्रदेश के नए सीएम बने मोहन यादव, कौन होगा राजस्थान का मुख्यमंत्री?
Rajasthan BJP Meeting for New CM Live Updates : राजस्थान में सीएम का नाम फाइनल हो चुका है. अब बस इंतजार है तो इस नाम के सार्वजनिक होने का. कल विधायक दल की बैठक होगी जिसके बाद सीएम कौन होगा ये साफ हो जायेगा. इससे पहले आज किरोड़ी लाल मीणा और वासुदेव देवनानी समेत कई विधायक बीजेपी ऑफिस पहुंचे.
Rajasthan BJP Meeting for New CM Live Updates : राजस्थान में सीएम का नाम फाइनल हो चुका है. अब बस इंतजार है तो इस नाम के सार्वजनिक होने का. कल विधायक दल की बैठक होगी जिसके बाद सीएम कौन होगा ये साफ हो जायेगा. इससे पहले आज किरोड़ी लाल मीणा और वासुदेव देवनानी समेत कई विधायक बीजेपी ऑफिस पहुंचे. इस बीच राजस्थान में सीएम का नाम फाइनल नहीं हुआ हो लेकिन विधायकों को की शपथ की तैयारी जारी है. नए विधायकों को प्रोटेम स्पीकर शपथ दिलाएंगे. जिसके लिए राज्यपाल को 10 नाम भेजे गये हैं. नए सदन में कालीचरण सराफ सबसे वरिष्ठ विधायक हैं. सराफ के बाद दयाराम परमार, अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, श्रवण कुमार, प्रताप सिंह सिंघवी, राजेंद्र पारीक, वासुदेव देवनानी और पुष्पेंद्र राणावत के नाम शामिल है.
नवीनतम अद्यतन
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में नामित होने के बाद शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा नेताओं ने पार्टी नेता मोहन यादव को बधाई दी.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और नए राज्य मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण 13 दिसंबर को रायपुर में होगा.
MLA दीया कुमारी ने विधायक मोहन यादव को सीएम बनने पर दी बधाई
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह का कार्यक्रम
कल 12 बजे पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट
एयरपोर्ट से सीधे होटल ललित जाएंगे राजनाथ सिंह
दोपहर 12:05 से 03:45 का समय रखा गया रिजर्व
3:45 पर होटल ललित से होंगे रवाना
4 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे राजनाथ सिंह
4 बजे से 6:30 बजे तक रहेंगे भाजपा कार्यालय
6:30 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे राजनाथ सिंह
शाम 7 बजे जयपुर से दिल्ली के लिए होगी रवानगीRajasthan New CM:
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल आएंगे जयपुर
कल दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट
वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली से आएंगे जयपुर
बतौर पर्यवेक्षक सीएम के चेहरा तय करने आ रहे राजनाथ
कल दोपहर बाद राजस्थान को मिलेगा नया सीएम
राजनाथ सिंह शाम 7 बजे वापस लौटेंगे दिल्लीजयपुर
मध्य प्रदेश सीएम की नियुक्ति पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ का बयान संगठन से जो निष्ठा से जुड़ा होता है, किसे कब कहां मौका मिल जाए डॉ. मोहन यादव को मौका मिला है, उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं. मध्य प्रदेश बीजेपी का गढ़ है और अभेद्य गढ़ रहेगा. मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बोले, कल इस समय आपके सामने मुख्यमंत्री का चेहरा होगा, किस वर्ग का चेहरा होगा यह कोलकल्पित बातें हैं आलाकमान निर्णय करेगा.Madhya Pradesh NEW CM
मध्य प्रदेश के नए सीएम बने मोहन यादव
डिप्टी सीएम बने राजेश शुक्ला और जगबीर देवड़ा
नरेंद्र सिंह तोमर होंगे विधानसभा अध्यक्षमोहन यादव बनेंगे मध्य प्रदेश के नए सीएम
उज्जैन दक्षिणी से विधायक हैं मोहन यादव
संघ के बेहद करीबी हैं नए सीएम मोहन यादवजयपुर
भाजपा विधायक की बैठक कल
भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार 4 बजे
विधायकों को दोपहर 1 एक बजे बुलाया प्रदेश कार्यालय
दोपहर 1:30 बजे से 3:00 बजे तक होगा लंच और पंजीयन
इसके बाद पर्यवेक्षक लेंगे विधायकों की बैठकसीएम अशोक गहलोत का बयान
बीजेपी में सीएम की रेस पर कहा
विधानसभा चुनावों के परिणाम के 8 दिन बीत जाने के बाद भी
BJP अपने मुख्यमंत्री नहीं चुन पाई है
इससे ध्यान भटकाने के लिए एक राज्यसभा सांसद के घर
IT की कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन कर
मुद्दा बनाने का असफल प्रयास कर रही है
IT विभाग को तत्काल बुलेटिन जारी कर
स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए
और कानून को अपना काम करने देना चाहिए
परन्तु BJP को बताना चाहिए
कि आम जनता सीएम चयन को लेकर
कब तक असमंजस की स्थिति में रहेगी
और जनहित के कार्य प्रभावित होते रहेंगे - गहलोतRajasthan CM:
दिल्ली कांग्रेस विधायक रफीक खान और धीरज गुर्जर आज दिल्ली में AICC मुख्यालय पहुंचे थे
रफीक खान और धीरज गुर्जर AICC में मौजूदजयपुर
भाजपा विधायक दल की बैठक कल
इस बीच विधायक किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे प्रदेश कार्यालय
वासुदेव देवनानी अन्य विधायक पहुंचे प्रदेश कार्यालयRajasthan New CM Live- Jaipur
भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी का बयान
कहा - कल सभी विधायकों को 1 बजे बीजेपी कार्यालय पर बुलाया गया
पर्यवेक्षक जो प्रस्ताव रखेंगे वही हमारा निर्णय होगाRajasthan New CM Live
भाजपा प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह आ रहे हैं जयपुर
अरूण सिंह दिल्ली से सड़क मार्ग से आ रहे हैं जयपुर
कल जयपुर में होने वाली विधायक दल की बैठक में रहेंगे मौजूदRajasthan New CM Live
कल 11 बजे आयेंगे पर्यवेक्षक
लंच के बाद होगी विधायक दल की बैठकRajasthan New CM Live
भाजपा विधायक दल की बैठक कल
विधायक किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे प्रदेश कार्यालय
वासुदेव देवरानी अन्य विधायक पहुंचे प्रदेश कार्यालयRajasthan New CM Live
राजेंद्र राठौड़ ने कहा - भाजपा में किसी नेता से कोई विधायक मिलने जा सकता है
लेकिन पार्टी में फोन करके बुलाने और जन समर्थन जुटाने की परंपरा नहीं रहीRajasthan New CM Live
भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान।
कहा - भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मांगे।उनकी सरकार के काम पर वोट लिए।
मोदी का चेहरा आगे रखकर बीजेपी जीती।
उसके बाद भी अगर कोई यह समझता है।
कि उसके चेहरे के कारण वोट मिले हैं।
तो वो गलतफहमी में रह सकता हैकल 11 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक
विधायकों के पास पहुंचे फोन
प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर होगी बैठक
Rajasthan New CM Live: Delhi
राजस्थान में कल सुबह 10.30 बजे होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक
Rajasthan New CM Live: Delhi
भाजपा विधायक दल को लेकर बड़ी खबर
मंगलवार को ही होगी भाजपा विधायक दल की बैठक
कल दोपहर बाद होगी भाजपा विधायक दल की बैठक
भाजपा प्रदेश कार्यालय से विधायकों को दी जा रही है सूचना
विधायक दल की बैठक का स्थान किया जा रहा है चिन्हितRajasthan New CM Live: Delhi
राज्यसभा सांसद धीरज साहू के मामले में बीजेपी का हल्ला बोल
बीजेपी सांसद करेंगे आज संसद परिसर में प्रदर्शन
गांधी प्रतिमा के सामने सुबह 10 बजे प्रदर्शन
राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा प्रदर्शन में होंगे शामिलRajasthan New CM Live: Delhi - Delhi
राजस्थान में सीएम की नियुक्ति से पहले कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर बेहिसाब नकदी मिलने का मामला काफी गरमाया हुआ है.
मामले को लेकर बीजेपी ने हल्ला बोल की तैयारी की है.Rajasthan New CM
नए सदन में कालीचरण सराफ सबसे वरिष्ठ विधायक
सराफ के बाद दयाराम परमार, अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे,
श्रवण कुमार, प्रताप सिंह सिंघवी, राजेंद्र पारीक, वासुदेव देवनानी
पुष्पेंद्र राणावत के नाम शामिल
सबसे वरिष्ठ विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाने की है परम्पराRajasthan New CM
सीएम तय नहीं, विधायकों की शपथ की तैयारी
नये विधायकों को प्रोटेम स्पीकर दिलाएंगे शपथ
प्रोटेम स्पीकर के लिए राज्यपाल को भेजे 10 नाम
विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने भेजे नामRajasthan New CM
राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर काउंट डाउन शुरू !
कल हो सकती है भाजपा विधायक दल की बैठक
16 दिसंबर को मलमास लगने से पहले राजस्थान में सरकार का होगा गठन
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाया जाएगा
प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आना प्रस्तावित,
कई केंद्रीय मंत्रियों समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता समारोह में होंगे शामिल
CM योगी आदित्यनाथ, हिमंता सरमा समेत अन्य राज्यों के CM भी होंगे मौजूदजयपुर
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल गए जयपुर
पहुंचें जयपुर एयरपोर्ट
विस्तारा की फ्लाइट से मुंबई आए जयपुर
एयरपोर्ट से हुए श्री महावीर जी, करौली के लिए रवानाजयपुर
विधायक कालीचरण श्रॉफ निकले 13 सिविल लाइन से बाहर
पूर्व विधायक और कोटा से प्रत्याशी रहे प्रहलाद गुंजल निकले 13 सिविल लाइन से बाहर
गुंजल बोले राजस्थान को अनुभवी मुख्यमंत्री मिलना चाहिए
पूर्व मुख्यमंत्री बचने का गीत दो बार की मुख्यमंत्री और अनुभवी
ऐसे में वसुंधरा राजे कोई मुख्यमंत्री बनना चाहिए
विधायक जगत सिंह, बहादुर सिंह कोली भी पहुंचे 13 सिविल लाइंसजयपुर
सांसद दुष्यंत सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे पहुंचे 13 सिविल लाइंस
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सरकारी आवास है 13 सिविल लाइंस
वसुंधरा राजे के आवास पर है हलचलजयपुर
बीजेपी में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास पर गहमागहमी
राजे से मिलने पहुंचे संजीव बेनीवाल सहित कई विधायक और बीजेपी नेता
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी और राजपाल शेखावत भी पहुंचे 13 सिविल लाइंससुबह से हुए घटनाक्रम के मुताबिक,
विधायकों को बुलावा भेजा, 3 होटलें बुक
भाजपा के विधायकों को जयपुर आने के बुलावा भेज दिया गया है. सभी विधायकों को कॉल करके रविवार शाम तक जयपुर पहुंचने के लिए कहा गया है. विधायकों के ठहरने के लिए तीन अलग-अलग होटलें बुक की गई है. इन होटलों में विधायकों को ठहराया जाएगा. होटल से ही बस में बैठाकर विधायकों को भाजपा मुख्यालय में होने वाली विधायक दल की बैठक में ले जाया जाएगा. इस बैठक में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व यानी पीएम मोदी द्वारा तय किए गए मुख्यमंत्री के नाम को सबके सामने बताया जाएगा.Rajasthan New CM:
राज्य के नए मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला कल!
बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक
बैठक में हो सकता है
नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे को बनाया है पर्यवेक्षक
तीनों नेता आज शाम तक पहुंचेंगे जयपुर
विधायक दल की बैठक मे मुख्यमंत्री के नाम की घोषणाRajasthan New CM:
भाजपा विधायक दल की बैठक अब मंगलवार को होगी
बीजेपी पार्टी सूत्रों के अनुसार आई जानकारी
पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह सोमवार देर रात या मंगलवार को आ सकते हैं
राजनाथ सिंह का कल भी कार्यक्रम है प्रस्तावित
इधर पूर्व सांसद ओंकार लखावत ने कहा कि सोमवार को होगी बैठक