Rajasthan Election 2023: सरकार बनाने की तैयारी में जुटी बीजेपी, अमित शाह से मिले अरुण सिंह और सीपी जोशी

संध्या यादव Mon, 04 Dec 2023-8:43 pm,

Rajasthan New CM Live Updates: बीजेपी का राजस्थान में हिंदुत्व का जादू चल पड़ा. राजस्थान चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरा टेंपलेट तैयार किया. इसी का नतीजा रहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश तीन राज्यों में बीजेपी को बंपर जीत मिली. राजस्थान भाजपा की जीत के बाद सियासी गलियारों में इस बात की चर्चाएं हो रही हैं कि आखिर कौन सा नेता मुख्यमंत्री पद का दावेदार होगा?

Rajasthan New CM Name Live News and Updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर बहुमत बना लिया है. वहीं कांग्रेस की बात करें तो वह केवल 69 सीटों पर सिमट कर रह गई है. राजस्थान में बीजेपी ने लैंडस्लाइड जीत दर्ज करके इतिहास बना दिया है. कांग्रेस इतने बड़े लेवल पर हारेगी, किसी को भी कोई अंदाजा नहीं था लेकिन राजस्थान के सभी दिग्गज नेताओं की मानें तो यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मे की ही जीत है. बीजेपी की शानदार जीत के साथ ही वसुंधरा राजे ने कहा था कि यह पीएम मोदी के मंत्र की जीत है. 


बता दें कि भाजपा की जीत के बाद सियासी गलियारों में इस बात की चर्चाएं हो रही हैं कि आखिर कौन सा नेता मुख्यमंत्री पद का दावेदार होगा? दरअसल अभी तक किसी भी एक चेहरे को इस पद के लिए दावेदार नहीं बनाया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा किसी भी चेहरे को मुख्यमंत्री घोषित करने से पहले 2024 के लोकसभा चुनावों को भी ध्यान में रखेगी. राजस्थान बीजेपी में मुख्यमंत्री फेस की दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ-साथ सीएम योगी की छवि वाले बाबा बालक नाथ, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, दीया कुमारी, गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम भी शामिल है. राजस्थान मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे चर्चित चेहरा वसुंधरा राजे का बताया जा रहा है क्योंकि वह पहले भी राजस्थान की सत्ता संभाल चुकी हैं. फिलहाल सारे बड़े बीजेपी नेता दिल्ली चले गये हैं जा रहे हैं. ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन हो सकता है, जानने के लिए पढ़ते रहिए ZEE Rajasthan के Live Blog पर लेटेस्ट अपडेट्स.

नवीनतम अद्यतन

  • जयपुर
    भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने राज्यपाल कलराज मिश्र से की मुलाकात
    विधानसभा चुनाव 2023 के निर्वाचित सदस्यों से संबंधित अधिसूचना की प्रति सौंपी
    भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव नरेन्द्र एन. बुटोलिया और राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधिमंडल

  • तारानगर में हार के बाद राजेन्द्र राठौड़ की फेसबुक पोस्ट 
    हार के बाद निकटतम कार्यकर्ता पर भीतरघात को लेकर दी प्रतिक्रिया 
     राठौड़ ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष चन्द्राराम गुरी को बताया धर्म भाई जैसा 
    राजेन्द्र राठौड़ ने भीतरघात की चर्चा को बताया बेतुका 
    राठौड़ ने की गुरी द्वारा चुनाव कार्य में किए सहयोग की सराहना 
    दूसरी तरफ जिला उपाध्यक्ष चन्द्राराम गुरी ने राठौड़ को बताया अपना आदर्श 

  • जयपुर
    राजस्थान में मुख्यमंत्री को चेहरे को लेकर चर्चाओं का दौर 
    जयपुर से लेकर दिल्ली तक चल रही खासी हलचल 
    दिल्ली ने आला बीजेपी नेताओं के बीच बैठकों का दौर 
    जयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास पर पहुंचे विधायक 
    राजे के आवास 13 सिविल लाइन पर पहुंचे 40 से ज्यादा विधायक

  • जयपुर
    प्रदेश में आचार संहिता हुई खत्म चुनाव की घोषणा के साथ लागू हुई थी आचार संहिता
    चुनाव परिणाम आते ही हटाई गई आचार संहिता

  • टोंक
    पूर्व उपमुख्यमंत्री और नवनिर्वाचित विधायक सचिन पायलट का टोंक पहुंचने पर जोरदार स्वागत
    टोंक विधानसभा से दूसरी बार की जीत जनता और कार्यकर्ताओं को की समर्पित
    राजस्थान में कांग्रेस की हार पर बोले पायलट
    कहा-हार पर जयपुर और दिल्ली में करेंगे मंथन
    मेरा मानना है कि इस हार पर मंथन होना जरूरी है
    लोकसभा चुनावों को लेकर भी बोले-पायलट
    कहा-मैं हमेशा ही कांग्रेस कि कार्यकर्ता रहा हूं.
    मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसका हर संभव निर्वहन करूंगा
    सीएम ओएसडी लोकश शर्मा के बयानों पर भी बोले-पायलट
    कहा-सीएम के ओएसडी का बयान मैंने भी देखा है, उस पर भी मंथन होने जरूरी है. 

  • जयपुर 
    नवनिर्वाचित बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा को लोगों ने दी बधाई
    मानसरोवर स्थित आवास पर लोगों ने दी बधाई
    इस दौरान बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं
    विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने कहा
    क्षेत्र की जनता ने अपार स्नेह आशीर्वाद देकर
    प्रचंड बहुमत से बगरू में कमल खिलाया
    बगरू विधानसभा क्षेत्र को विकास की दृष्टि से
    अग्रणी विधानसभा बनाने को लेकर कार्य करेंगे
    जो कार्य कांग्रेस सरकार ने रोक दिए थे
    उन्हें भी शुरू करके जनता को राहत प्रदान की जाएगी

  • पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया पहुंचे सिविल लाइन राजे के आवास
    बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत पहुंचे 
    निवाई से विधायक रामसहाय वर्मा पहुंचे सिविल लाइन

  • Rajasthan New CM
    बैठकों के बीच सी पी जोशी पहुंचे बंगला स्वीट

    जयपुर 
    नवनिर्वाचित विधायकों के लिए अस्‍थाई आवास की सुविधा
    नए विधायक जिनका जयपुर में आवास नहीं उनके लिए आवास की सुविधा
    सर्किट हाउस, ओटीएस, इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्‍थान और 
    डाक बंगले में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए आवास व्‍यवस्‍था आरक्षित की
    इन सभी स्‍थानों पर नवनिर्वाचित विधायकगण की सुविधा के लिए 
    विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी लगाया गया
    नवनिर्वाचित सदस्‍यों की ओर से निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रस्‍तुत करने पर 
    विधानसभा सदस्‍य प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा

  • जयपुर  
    नावां से विधायक विजय सिंह चौधरी पहुंचे 13 सिविल लाइन
    विजय सिंह ने कहा जनता भी चाहती है कि वसुंधरा राजे बनें सीएम
    पहले भी CM रहते काम करवाए हैं , राजे उपयुक्त सीएम हैं

  • Rajasthan CM 
    प्रदेश के नए मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में बैठकों- मुलाकातों का दौर जारी
    प्रभारी अरुणसिंह पहुंचे अपने निवास पर 
    प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी भी पहुंचे अरूण सिंह के निवास पर 

  • बांदीकुई (दौसा)
    भाजयुमो के पदाधिकारियों ने मिठाईयां बांटकर मनाया जश्न
    राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड जीत पर जाहिर की खुशी
    भाजयुमो शहर अध्यक्ष अवधेश उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं के साथ बांटी मिठाइयां
    चुनाव संयोजक मनोज शर्मा को साफा बांधकर दी बधाइयां
    इस मौके पर रौनक कट्टा, नवीन महावर, जितेन्द्र सैनी, राहुल सैनी, 
    उदयभान शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नाहर सिंह, राजेश जिंदल, भूपेंद्र पाठक, हनुमान जांगिड़ सहित अन्य रहे मौजूद 

  • बांदीकुई (दौसा)
    भाजयुमो के पदाधिकारियों ने मिठाईयां बांटकर मनाया जश्न
    राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड जीत पर जाहिर की खुशी
    भाजयुमो शहर अध्यक्ष अवधेश उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं के साथ बांटी मिठाइयां
    चुनाव संयोजक मनोज शर्मा को साफा बांधकर दी बधाइयां
    इस मौके पर रौनक कट्टा, नवीन महावर, जितेन्द्र सैनी, राहुल सैनी, 
    उदयभान शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नाहर सिंह, राजेश जिंदल, भूपेंद्र पाठक, हनुमान जांगिड़ सहित अन्य रहे मौजूद 

  • मालवीय नगर

     

  • जयपुर  
    मंत्रियों के यहां लगे RAS अधिकारियों को किया APO
    RAS लगे थे मंत्रियों के विशिष्ट सचिव, निजी सचिव
    अब कार्मिक विभाग में देंगे उपस्थिति

     

  • कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल 
    सुबह 11 बजे पीसीसी में बुलाई बैठक 
    कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बुलाया 
    गोविंद डोटासरा, अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत सभी नवनिर्वाचित विधायक रहे मौजूद 

  • जयपुर
    वसुंधरा राजे के आवास पर गहमागहमी
    वैर से विधायक बहादुर सिंह कोली भी पहुंचे 13 सिविल लाइंस
    बहादुर सिंह कोली ने की वसुंधरा राजे को सीएम बनाने की मांग
    कहा -राजस्थान की जनता की मांग है वसुंधरा राजे 
    वसुंधरा राजे को ही सीएम बनाना चाहिए 
    हम उनको मजबूत करने के लिए आए हैं 
    विधायक दल की बैठक में भी रखेंगे हम अपनी बात 

     

  • Rajasthan New CM: 
    प्रदेश के नए मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में बैठकों-मुलाकातों का दौर जारी
    राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने की अमित शाह से मुलाकात
    प्रदेश प्रभारी अरुणसिंह और सी पी जोशी भी मिले अमित शाह से
    प्रदेश के सांसदों से भी मिले आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा
    आज देर रात तक भी जारी रह सकता है ये सिलसिला
    फिलहाल भाजपा विधायक दल की बैठक नहीं हुई तय
    सी पी जोशी और अरुण सिंह हुए संसद भवन से रवाना

  • अजमेर
    आखिर क्यों हारे अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी विधानसभा का चुनाव!
    किशनगढ़ से भाजपा प्रत्याशी के रूप में मिला तीसरा स्थान 
    भाजपा के भागीरथ को मिले केवल 37534 वोट 
    इससे लगभग दुगना वोट पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ले आए थे 
    ऐसे में भागीरथ के सांसद कार्यकाल का भी हुआ आंकलन 
    पिछले साढ़े चार साल में बतौर सांसद नही कोई बड़ी उपलब्धि 
    ऐसे में अब विधानसभा चुनाव भी हारकर भागीरथ का राजनीतिक भविष्य चर्चाओं में 
    जिले की 8 में से केवल एक किशनगढ़ सीट हारी है भाजपा 

  • जयपुर
    सचिवालय में हटाई गई मंत्रियों की नेम प्लेट
    मंत्रालय भवन से हटाई गई नेम प्लेट
    इसके साथ ही रंग रोगन का काम शुरू
    नई मंत्री बनते ही संभालेंगे कामकाज

     

  • Rajasthan CM: 
    विधायक दल की बैठक संभवत 7 दिसंबर को हो सकती है.  

  • जयपुर
    विधानसभा चुनाव में परिणामों के बाद कुछ रोचक जानकारियां
    विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी को बूथ संख्या 192 से केवल 3 वोट मिले
    जबकि प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटो से दिया कुमारी ने की हैं जीत दर्ज
    भाजपा के बालमुकुंदाचार्य को 43 बूथों पर 10 से भी कम वोट मिले 
    बालमुकुंदाचार्य को बूथ 131 और 136 ऐसे है जहां से एक भी वोट नहीं मिला 
    जयपुर की 19 सीटों पर कई दिग्गजों को खुद के बूथ से मिली हार
    कोटपूतली-बीजेपी हंसराज को बूथ 156 से 9 वोट, बूथ 172 से 7 वोट मिले
    मंत्री राजेन्द्र यादव को बूथ संख्या 209 से केवल 1 वोट ही मिला
    भाजपा के उपेन यादव को बूथ-नंबर एक से 1वोट, जबकि 19 बूथों पर 10से कम वोट मिले  
    चंद्रमनोहन बटवाड़ा को बूथ संख्या 155 पर एक भी वोट नहीं मिला 
    चंद्रमनोहर बटवाडा को 12 बूथों पर 10 वोट से भी कम मिले
    बस्सी से निर्दलीय प्रत्याशी अंजू देवी धानका दो बार निर्दलीय चुनाव जीती 
    लेकिन इस बार जमानत जब्त, 59 बूथों पर एक भी वोट नहीं मिला
    मंत्री और सिविल लाइन से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास हारे
    खाचरियावास को बूथ नंबर 48 पर 85, बूथ नंबर 46 पर 96, बूथ नंबर 151 पर 81 वोट मिले
    सिविल लाईन्स से बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शर्मा को 3 नंबर बूथ पर 81, 
    और बूथ नंबर 13 पर 16, बूथ नंबर 74 पर 26 और बूथ नंबर 89 पर केवल 2 ही वोट मिले 

  • जयपुर
    राजनीति में किरकिरी-अपना बूथ तक नहीं बचा पाए कई दिग्गज
    जयपुर की 19 सीटों पर कई दिग्गजों को खुद के बूथ से मिली हार
    दिग्गज मंत्री, विधायक अपने बूथ पर भी खुद को नहीं बचा सके
    बीजेपी के इस उम्मीदवार को एक ही बूथ पर 200 से ज्यादा वोट मिले 
    कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास खुद का बूथ नहीं बचा पाए
    खाचरियावास को अपने बूथ से 749 में से 331 वोट मिले, भाजपा को 410
    सीएम सलाहकार बाबूलाल नागर ने सीट गंवाई, बल्कि बूथ से भी हारे
    नागर को खुद के बूथ से मिले 862 में से 216 वोट, भाजपा को मिले 632 वोट
    शाहपुरा में बीजेपी प्रत्याशी उपेन यादव अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए
    213 बूथों में से उपेन को केवल एक ही ऐसा बूथ था जहां 200 से ऊपर वोट मिले
    उपेन को बूथ नंबर एक से एक वोट, जबकि 19 बूथ पर 10 से कम वोट मिले
    बालमुकुंदाचार्य चुनाव जीते , लेकिन 43 बूथों पर 10 से भी कम वोट मिले
    जबकि बालमुकुंदाचार्य को बूथ संख्या 131 और 136 से एक भी वोट नहीं मिला    

  • जयपुर
    नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआती तैयारी को लेकर बैठक
    सीएस उषा शर्मा ने सचिवालय में ली बैठक
    शपथ ग्रहण समारोह का दिन, समय और जगह नहीं है अभी निर्धारित
    लेकिन फिर भी तमाम संबंधित विभागों और एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश
    जगह, तिथि और समय तय होने के साथ ही तैयारियां पूरी करने के निर्देश
    मंत्रिमंडल सचिवालय और सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक

  • Rajasthan New CM Name: 
    पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के आवास पर हलचल 
    वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे कई विधायक और कार्यकर्ता 
    विधायक कालीचरण सराफ, बाबू सिंह राठौड़, प्रेमचंद बैरवा, रामस्वरूप लांबा, विधायक गोविन्द रानीपुरीया, ललित मीणा , कंवरलाल मीणा, राधेश्याम बैरवा, कालूलाल मीणा भी पहुंचे सिविल लाइंस 
    पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने भी की मुलाकात
    पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत भी पहुंचे वसुंधरा राजे के आवास 
    विधायक रामस्वरूप लांबा का बयान 
    कहा-वसुंधरा राजे और  प्रधानमंत्री ने किए हैं जनता के लिए काम 
    सभी विधायक हैं वसुंधरा राजे के साथ 
    वसुंधरा राजे ने जनता के हित में चलाई थी कई योजनाएं 

  • Rajasthan New CM: 
    राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सी पी जोशी ,प्रभारी अरुण सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. 
    राजस्थान के सीएम चेहरे पर हुई चर्चा. 

  • सूत्र 
    राजस्थान में जो बीजेपी सांसद विधानसभा चुनाव में जीतें हैं, वे  संसद सदस्य से इस्तीफा देंगे. 
    राजस्थान में सात सांसदों को पार्टी ने चुनाव लड़ाया था. 
    दीयाकुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, बाबा बालक नाथ और किरोड़ी लाल मीणा (राज्यसभा) चुनाव जीते हैं.  

  • जयपुर
    जो पोस्टल वोट के रुझान में आगे थे, वे बाद में हार गए
    कांग्रेस के पुष्पेन्द्र भारद्वाज को 1208 पोस्टल वोट मिले
    वहीं भाजपा के भजनलाल को 1089 पोस्टल वोट ही मिले
    इसके बावजूद भजनलाल ने पुष्पेन्द्र भारद्वाज को हराया
    झोटवाड़ा से जीते भाजपा के प्रत्याशी राज्यवर्धन राठौड़
    राठौड़ को तुलनात्मक रूप से कम 1473 पोस्टल वोट मिले
    अभिषेक चौधरी अधिक 1691 पोस्टल वोट के बाद भी हारे
    कोटपूतली से जीते भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल
    पटेल को पोस्टल वोट के रुझान में कम वोट 748 मिले
    वहीं 1444 पोस्टल वोट के बावजूद राजेन्द्र यादव हारे

  • Rajasthan New CM Name: 
    राजस्थान जीत के बाद अगले मुख्यमंत्री के नाम की गहमागहमी के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दफ्तर में बैठके जारी.
    गजेंद्र शेखावत,  बाबा बालक नाथ राज्यवर्धन राठौर ने की ओम बिरला से मुलाकात. 

     

  • Rajasthan CM: 
    राजस्थान के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी गृहमंत्री अमित शाह से कर रहे है मुलाकात. 
    जल्द राजस्थान में नए सीएम के नाम तय करने के लिए होंगे ऑब्जर्वर के नाम का ऐलान. 

  • Rajasthan CM Name: 
    बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे 
    राजस्थान, मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ में नए सीएम और तेलांगना में विधायक दल के नेता चुनने के लिए पर्यवेक्षक के नाम पर हो रही है चर्चा. 

  • Rajasthan CM 
    पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के आवास पर हलचल 
    वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे कई विधायक और कार्यकर्ता 
    विधायक कालीचरण सराफ, बाबू सिंह राठौड़, प्रेमचंद बैरवा पहुंचे सिविल लाइंस 
    पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने भी की मुलाकात 

     

  • Rajasthan New CM: 
    अब नए सीएम के साथ मंत्रिपरिषद की शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू
    मुख्य सचिव उषा शर्मा ने ली संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक
    शपथ ग्रहण से लेकर कक्ष-आवास आवंटन की तैयारी को लेकर बैठक
    गृह विभाग, पुलिस, जिला प्रशासन, सामान्य प्रशासन, पीडब्यूडी विभाग की बैठक
    सभी संबंधित अधिकारियों को दिए तैयारियों को लेकर निर्देश
    सीएम और मंत्रिपरिषद की शपथ ग्रहण से पहले सबकुछ हो जाए तैयारी
    सचिवालय में मंत्रियों को कक्ष आवंटन को लेकर भी हुई बैठक में चर्चा
    प्रमुख सचिव आनंद कुमार, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ 
    जयपुर कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, जीएडी के अधिकारी रहे मौजूद

  • जयपुर 
    ये प्रत्याशी जो हार गए, लेकिन पोस्टल वोट में जीत!
    किशनपोल से कांग्रेस के जीते प्रत्याशी अमीन कागजी 
    कागजी को मात्र 303 पोस्टल वोट मिले
    जबकि हारे प्रत्याशी सीएम बटवाड़ा को 451 पोस्टल वोट मिले 
    आदर्श नगर से कांग्रेस के जीते प्रत्याशी रफीक खान 
    रफीक खान को मिले मात्र 586 पोस्टल वोट 
    जबकि हारे प्रत्याशी नैय्यर को अधिक पोस्टल वोट 821 मिले 
    मालवीय नगर से जीते भाजपा के प्रत्याशी कालीचरण 
    कालीचरण सराफ को 762 पोस्टल वोट मिले 
    वहीं हारी प्रत्याशी अर्चना शर्मा को 1122 पोस्टल वोट मिले 

     

     

  • जयपुर 
    जो पोस्टल वोट में आगे, वे बाद में हार गए !
    पोस्टल बैलेट का रुझान अलग, परिणाम अलग 
    माना यह जाता कि जो पोस्टल बैलेट के शुरुआती रुझान में आगे 
    आखिर में जीत भी ज्यादातर उसी प्रत्याशी को मिलती 
    लेकिन जयपुर जिले के परिणामों में इस बार हुआ उलटफेर 
    19 सीटों में से 9 सीटों पर आए उलटे परिणाम 
    यानी जो पोस्टल में आगे रहे, वे अंतिम परिणाम में हार गए 
    भाजपा के बटवाड़ा, रवि नैय्यर पोस्टल वोट में आगे थे 
    लेकिन दोनों ही नेता अंतिम परिणाम में हार गए 
    शहर की अन्य 6 सीटों पर पोस्टल वोट में पीछे थे भाजपा प्रत्याशी।
    लेकिन अंतिम परिणाम में इन सभी प्रत्याशियों को मिली जीत 

  • महाधिवक्ता महेन्द्र सिंह सिंघवी ने सौंपा त्यागपत्र 
    राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर त्यागपत्र दिया 
    राजभवन में राज्यपाल से मिले महाधिवक्ता 
    राज्यपाल ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया इस्तीफा 

     

  • जयपुर- नए जिले बनवाने का नाम, हार का इनाम!

    जनता को रास नहीं आया नए जिलों का गठन

    ब्यावर पारस पंच जैन, सांचौर से सुखराम विश्नोई

    शाहपुरा से नरेंद्र कुमार रेगर, बालोतरा-पचपदरा से मदन प्रजापत

    ब्यावर से पारसमल जैन, डीग-कुम्हेर से विश्वेंद्र सिंह

    डीडवाना-कुचामन भी बनाया था नया जिला

    डीडवाना से चेतन डूडी, नावां कुचामन से महेंद्र चौधरी

    दूदू से बाबूलाल नागर,फलोदी प्रकाश चंद छंगाणी

    जयपुर ग्रामीण में हारे,केकड़ी से रघु शर्मा की हार

  • जीत का प्रमाण पत्र मिलते ही बालमुकुंद आचार्य के तीखे तेवर. चांदी जी टकसाल से अवैध मीट की दुकानें हटाने के निर्देश. फ़ोन पर निगम के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश. बालमुकुंद आचार्य ने आज शाम तक रिपोर्ट मांगी. बोले- क्या नियमों के तहत खुले में बेच सकते है क्या नॉनवेज?

  • Rajasthan New CM: अर्जुन राम मेघवाल?
    अर्जुन राम मेघवाल को भी एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है, मेघवाल दलित समाज से आते हैं और वह बाबा साहब अंबेडकर के बाद देश के दूसरे दलित कानून मंत्री भी बने. अर्जुन राम मेघवाल का लगातार सरकार और संगठन में कद बढ़ता जा रहा है. यही कारण है कि एक आईएएस अधिकारी के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन राम मेघवाल देश के कानून मंत्री बने, केंद्रीय नेतृत्व अब अर्जुन राम मेघवाल को राजस्थान में बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है. मेघवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास नेताओं में शुमार है.

  • Rajasthan CM: 
    बांसवाड़ा
    सीडब्ल्यूसी सदस्य महेंद्रजीत मालवीया ने दिया बीएपी पर बयान
    प्रजातंत्र में हमें सब मानना पड़ेगा
    छोटी-छोटी पार्टियां पहले भी जीती है, मामा बालेश्वर की पार्टी भी जीती थी
    आज अगर किसी पार्टी के पास मेजोरिटी नहीं होती तो बीएपी पार्टी की वैल्यू होती
    प्रदेश में भाजपा खुद के बूते पर सरकार बना रही है
    अब यह भारत आदिवासी पार्टी कहां से पैसा लाएगी और किसके साथ खड़ी रहेगी
    हमने भी उनका सहायोग लेकर उनको सहयोग किया?
    इसी वजह से यह फिर से जीत कर आए हैं?

  • हार का मंथन बनाम जीत का जश्न. कांग्रेस करेगी हार पर मंथन. फिलहाल हार पर मंथन के लिए तारीख तय नहीं. इस बीच कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक संभव.

  • भरतपुर: भाजपा से जीते 5 विधायक आज पहुंचेंगे जयपुर, डॉ शैलेश सिंह ,जवाहर बेढंम,कुंवर जगत सिंह,बहादुर कोली ,नोक्षम चौधरी का जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम, जयपुर में पार्टी कार्यालय सहित पार्टी के सीनियर नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम,पार्टी कार्यालय से सभी के पास पहुंचा है फोन,सभी को जयपुर आने को कहा गया. वही निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत के पास भी पहुंचा फोन, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने किया फोन,ऋतु बनावत भाजपा में हो सकती है फिर से शामिल,बागी होकर लड़ा था बयाना से चुनाव.

  • क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भविष्यवाणी सही साबित होगी?
    क्या राजस्थान में अब कभी नहीं बनेगी अशोक गहलोत सरकार
    गहलोत पर पीएम मोदी की भविष्यवाणी की चर्चाएं जबरदस्त
    पीएम नरेंद्र मोदी का ये भाषण सोशल मीडिया पर सुर्खियों  में
    पीएम ने कहा था-राजस्थान में कभी नहीं बनेगी गहलोत सरकार
    कांग्रेस की हार के बाद अब गहलोत की उम्र को लेकर चर्चाएं
    उम्र के फैक्टर पर क्या आखिरी बार सीएम थे अशोक गहलोत?

     

  • सीपी जोशी
    राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का नाम भी अब मुख्यमंत्री रेस में शामिल हो गया है. सीपी जोशी मौजूदा वक्त में चित्तौड़गढ़ से सांसद है, लेकिन पिछले वक्त कुछ वक्त में उनका कद संगठन में तेजी से बढ़ा है. सीपी जोशी भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष में रह चुके हैं, उन्होंने अपनी सियासी सफर की शुरुआत भदेसर पंचायत समिति के उप प्रधान से की थी, बाद में वह जिला अध्यक्ष रहते हुए चित्तौड़ सांसद का चुनाव जीता और फिर प्रदेश अध्यक्ष बने. उन्हें 29 साल का संगठन को चलाने का अनुभव भी है.

  • सांगरिया से अभिमन्यु ने रचे कई इतिहास
    पहले अविवाहित विधायक बने अभिमन्यु,हो चुकी है सगाई 
    तीन-चार चुनावों मे क्षेत्र से इतने बड़े अंतर से जीतने वाले पहले विधायक
    क्षेत्र के सबसे कम उम्र के विधायक,इससे पूर्व केसी बिश्नोई बने थे 30 वर्ष की उम्र मे विधायक
    NSUI के पूर्व प्रदेशध्यक्ष व पायलट ग्रुप मे माने जाते हैं पूनिया.

  • पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की झालरापाटन सीट से बड़ी जीत, 
    कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल को 53193 वोटो से हराया, 
    स्थानीय प्रत्याक्षी उतारने का कांग्रेस का प्रयोग हुआ फैल, 
    भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह, 
    आतिशबाजी कर मिठाई खिला दे रहे बधाई, 
    भाजपा कार्यकर्ता बोले- राजे ही बनेगी सीएम.

     

  • सतीश पूनिया का ट्वीट वायरल

    बता दें कि आमेर सीट से निर्दलीय और पार्टी के प्रत्याशियों को मिलाकर 15 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें कांग्रेस के प्रशांत शर्मा को इस बार 108914 वोट मिले हैं और बीजेपी के प्रत्याशी सतीश पूनिया को केवल 99822 वोट मिले हैं. सतीश पूनिया को यहां से जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. बीते छह महीनों में कई करोड़ रुपयों के कार्य कराए गए थे, लेकिन फिर भी जीत न पाए. इतना ही नहीं, आमेर से नोटा पर भी वोट देने से जनता नहीं चूकी. करीब 1106 वोटर ऐसे थे, जिनको कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं आया. उन्होंने नोटा को वोट किया.

     

     

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 
    बांसवाड़ा संभाग में सबसे बड़ी पार्टी बनी कांग्रेस
    संभाग की 11 सीट में से 5 सीट में कांग्रेस ने जीत की हासिल
    बांसवाड़ा,बागीदौरा,कुशलगढ़,घाटोल और डूंगरपुर में जीती कांग्रेस
    तीन सीट पर बीजेपी ने जीत की हासिल
    गढ़ी, सागवाड़ा और प्रतापगढ़ से बीजेपी जीती
    3 सीट पर भारत आदिवासी पार्टी ने जीत की हासिल
    चौरासी, आसपुर और धरियावाद में जीती भारत आदिवासी पार्टी.

  • कांग्रेस दरकिनार, अब बीजेपी की सरकार, लेकिन बीजेपी में सीएम के कितने दावेदार? सीएम फेस को लेकर हो रही चर्चा. दीया कुमारी, वसुंधरा राजे, ओम बिरला, गजेंद्र शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, ओम माथुर, राज्यवर्द्धन राठौड़, नारायण पंचारिया,  बाबा बालकनाथ, अश्विनी वैष्णव की चर्चा. प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं लेकिन केन्द्र चाहे तो भजनलाल की भी लग जाए लॉटरी. वसुंधरा राजे की 68 सभाओं की भी हो रही चर्चा. अपने अंदाज़ में लोग कहते हैं - 'राणी के आगे कुण टिकसी?' लोगों का तर्क - राणी की जवाब राजकुमारी होसी.

  • बीजेपी नेता सतीश पूनिया का ट्वीट- अब आमेर को और समय नहीं दे पाऊंगा. क्षेत्र को लोगों और कार्यकर्ताओं को समय नहीं दे पाऊंगा. पार्टी नेतृत्व को भी अपने निर्णय से अवगत कराकर आग्रह करूंगा, कि यहां योग्य व्यक्ति नियुक्ति करें. जो यहां की समस्याओं का समाधान कर सके. लिखा - अब कुछ समय पारिवारिक कामों में लगाऊंगा. ईश्वर मुझे शक्ति दे. सतीश पूनिया ने प्रशांत शर्मा को दी जीत की बधाई लेकिन साथ ही लिखा - जातियों के जंजाल में, जाति से ऊपर विकास की सोच मुश्किल. मैनें हमेशा विकास के जरिये भरोसा पैदा करने की कोशिश की. आमेर में रिवाज बदलने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हुआ, यह समय कठिन परीक्षा का है.

     

  • Rajasthan Next CM गजेंद्र सिंह शेखावत
    केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत यूं तो विधानसभा चुनाव नहीं लड़े, लेकिन लगातार शेखावत को सरकार और संगठन में अहम भूमिका दी जा रही है. शेखावत की टिकट बंटवारे में भी खूब चली. ऐसे में सियासी एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर भाजपा को बहुमत मिलता है तो पार्टी शेखावत को केंद्र से राज्य की सत्ता में भेज सकती है.

     

  • Rajasthan Next CM face: दीया कुमारी
    राजस्थान विधानसभा चुनाव में महारानी के बाद सबसे ज्यादा अगर किसी की चर्चा रही तो वह राजकुमारी की थी, जयपुर राजघराने से संबंध रखने वाली भाजपा सांसद दीया कुमारी जयपुर की विद्याधर नगर सीट से चुनावी मैदान में है. इस सीट से वसुंधरा राजे के बेहद करीबी रह चुके नरपत सिंह का टिकट काटा गया था, वहीं लगातार सियासी जानकार दीया कुमारी को वसुंधरा राजे का विकल्प बता रहे हैं, ऐसे में दीया कुमारी की भी बड़ी दावेदारी मानी जा रही है.

  • Rajasthan Next CM: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के चेहरे की रेस में बाबा बालकनाथ का नाम बड़ा नाम माना जा रहा है. अलवर से सांसद महंत बालक नाथ का नाम भी चुनावी समर में मुख्यमंत्री के रेस में चल रहा है. सियासी पंडितों का मानना है कि अगर भाजपा उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अगर योगी को मुख्यमंत्री बना देती है तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. आपको बता दें कि यादव समुदाय से संबंध रखने वाले महंत योगी बालक नाथ मस्तनाथ मठ के आठवें महंत है. 

     

  • भाजपा सत्ता में वापसी करती दिखाई दे रही है, लिहाजा ऐसे में मुख्यमंत्री पद की सबसे प्रबल दावेदारी वसुंधरा राजे की ही है, वसुंधरा राजे प्रदेश की दो बार मुखिया रह चुकी हैं और साथ ही सबसे लोकप्रिय नेता भी है. वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे ज्यादा रैली और रोड शो की है, ऐसे में उनका प्रभाव तकरीबन पूरे राजस्थान में है.

     

  • Rajasthan Next CM Face Live: राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी दिल्ली गए हैं. बीती रात स्पाइसजेट की फ्लाइट से दिल्ली गए. दिल्ली संसद का शीतकालीन सत्र आज से 4 से 22 दिसंबर तक आयोजित होगा. संसद का शीतकालीन सत्र राजस्थान के सभी सांसद आज दिल्ली आयेंगे. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल दिल्ली में ही मौजूद  हैं. देर रात केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी दिल्ली पहुंचे हैं. आज सुबह अधिकांश सांसद दिल्ली जाएंगे. विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर आज पीएम, गृहमन्त्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी मुलाकात करेंगे.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link