Nawalgarh chunav Result 2023: नवलगढ़ राजस्थान की एक विधानसभा सीट है। यह राज्य के   झुनझुनूं   संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है.यह सामान्य सीट है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2018 के चुनाव में नवलगढ़ विधानसभा सीट पर 15 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला रहा. लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार विक्रम सिंह जाखल के बीच रहा. कांग्रेस के डॉक्टर राजकुमार शर्मा को 79,570 वोट मिले तो बीजेपी के रवि सैनी को 43,070 वोट मिले. लेकिन निर्दलीय विक्रम सिंह के शानदार प्रदर्शन करने और 39,259 वोट हासिल कर लेने से जीत बीजेपी से छिटक गई और कांग्रेस ने बाजी मार ली.


कांग्रेस के डॉक्टर राजकुमार शर्मा ने 36,500 (19.7%) मतों के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की. तब के चुनाव में नवलगढ़ विधानसभा सीट पर कुल वोटर्स 2,50,507 थे जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,30,404 थी तो महिला वोटर्स की संख्या 1,20,103 थी. इसमें कुल 1,84,902 (74.4%) वोटर्स ने वोट डाले. जबकि NOTA के पक्ष में 1,475 (0.6%) वोट पड़े.


वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में इस बार इस सीट से बीजेपी से विक्रम सिंह जाखल और कांग्रेस ने डॉ. राज कुमार शर्माको प्रत्याशी बनाया गया है.