Rajasthan Election 2023: चुनावी रण में BJP के धुरंधर, आज शाह, नड्डा, गडकरी, स्मृति जैसे दिग्गज मरुधरा पर
Rajasthan Election 2023: मरूधरा के चुनावी महासमर में आखिरी दांव लगाए जा रहे हैं. इसके तहत कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता चुनावी सभाओं के साथ ही रोड शो कर रहे हैं. भाजपा की ओर से स्टार प्रचारकों ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली हैं. इस कड़ी में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बायतु में हुंकार भरी, वहीं बीजेपी के कई धुरंधर नेता कल राजस्थान की धरती पर होंगे.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान के रण में गुरुवार को बीजेपी के धुरंधर उतरेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी सहित बीजेपी के कई स्टार प्रचारक राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे.
मरूधरा के महासमर में आखिरी दांव लगाए जा रहे हैं. इसके तहत कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता चुनावी सभाओं के साथ ही रोड शो कर रहे हैं. भाजपा की ओर से स्टार प्रचारकों ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली हैं. इस कड़ी में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बायतु में हुंकार भरी, वहीं बीजेपी के कई धुरंधर नेता कल राजस्थान की धरती पर होंगे.
यह भी पढे़ं- राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: दिया कुमारी के समर्थन में रोड शो में भाग लेंगे नितिन गडकरी
अमित शाह दो दिन रहेंगे दौरे पर
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 नवंबर को सुबह 10.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद जयपुर से देवली पहुंचकर जनसभा को सम्बोधित करेंगे. दोपहर 12 बजे कुंभलगढ़ पहुंचेंगे. चारभुजा मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन करेंगे और इसके बाद आमसभा करेंगे शाह. चार भुजाजी में कुंभलगढ़ और राजसमंद विधानसभाओं की चुनावी सभाओं को सम्बाेधित करेंगे. इसके बाद दोपहर सवा तीन बजे देवगढ़ में भीम विधानसभा क्षेत्र की चुनावी सभा में शामिल होंगे.
इसके बाद शाह 17 नवंबर को हेलीकॉप्टर से हिंडौली पहुंचेंगे. हिंडौली व बूंदी के लिए आमसभा को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद विजय नगर पहुंचकर मसूदा विधानसभा तथा नसीराबाद में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद अमित शाह शाम 4.30 बजे अजमेर में रोड शो करेंगे.
यह भी पढे़ं- फिर बाहर आया लाल डायरी का जिन्न, BJP हुई हमलावर, जानिए पूरा मामला क्या है?
नड्डा बीजेपी का जन संकल्प घोषणा पत्र करेंगे जारी
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को बीजेपी के जन संकल्प घोषणा पत्र जारी करेंगे. जेपी नड्डा सुबहब दस बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद 11 बजे मीडिया सेंटर में बीजेपी के जनसंकल्प घोषणा पत्र का विमोचन करेंगे. दोपहर 12.45 बजे महुआ के लिए रवाना होंगे तथा डेढ़ बजे महुआ में आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद नड्डा दोपहर तीन बजे सिकराय में आमसभा को संबोधित करेंगे.
नड्डा 17 नवंबर को जोधुपर संभाग दौरे पर
जेपी नड्डा सुबह 10.30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सवा 11 बजे ओसियां में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. दोपहर एक बजे पीपाड़ में आमसभा करेंगे . बिलाडा में टिफन व्यवस्था के तहत भोजन करेंगे. दोपहर सवा तीन बजे जैसलमेर में आम सभा करेंगे तथा शाम पांच बजे जोधपुर पहुंचकर नड्डा पदाधिकारियों की बैठक लेंगे.
यह भी पढे़ं- कांग्रेस के 7 वादों पर BJP प्रत्याशी गोपाल शर्मा का प्रहार, दिया यह बड़ा बयान
खट्टर श्रीगंगानगर में गरजेंगे
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक दिवसीय प्रवास पर 16 नवंबर को श्रीगंगानगर आएंगे. इस दौरान वे लालगढ़ जाटान हवाई पट्टी से हैलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 2:45 पर सार्दुलशहर पहुंचेंगे और चूनागढ़ में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं सीएम खट्टर श्रीगंगानगर विधानसभा में दुर्गा मंदिर पर भाजपा प्रत्याशी जयदीप बिहाणी के समर्थन में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 5:30 बजे हैलीकॉप्टर से रवाना होंगे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आज जयपुर में रोड-शो
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज जयपुर के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे सुबह 11:55 पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे जहां भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद गडकरी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के समर्थन में झोटवाड़ा विधानसभा के भरत अपार्टमेंट गांधी नगर पर विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे बस्सी विधानसभा में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. वहीं 4:30 बजे विद्याधर नगर भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के कार्यालय पहुंचकर वहां से रोड-शो करेंगे.
यूपी सीएम योगी की कोटा, बूंदी और अजमेर में जनसभा
यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी गुरुवार को कोटा, बूंदी और अजमेर प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे सुबह 11 बजे कोटा के पीपल्दा में जनसभा, इसके बाद दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बूंदी में, वहीं दोपहर बाद अजमेर के केकड़ी, पुष्कर और किशनगढ़ पीटीएस में जनसभा को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें- विद्याधरनगर में दिया कुमारी का जनसंपर्क, बोलीं- 25 नवम्बर को जनता देगी करारा जवाब
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की जनसभा और महिला सम्मेलन
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर जयपुर आएंगी. इस दौरान वे सुबह 12 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. इसके बाद दोपहर 1:30 बजे सिविल लाईन्स विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं दोपहर 3:20 पर सिविल लाईन्स में महिला सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी. इसके बाद फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगी.