Rajasthan Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने 10 विधानसभा सीटों के भाजपा विधायक प्रत्याशियों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कैला देवी गंगापुर मार्ग स्थित सिद्धार्थ नगर में आयोजित जनसभा में भीड़ को देखकर पूछा कि आप चुनावी सभा में आए हो या विजय सभा में. पीएम बोले कि क्षेत्र जादूगर को संदेश दे रहा है. जादूगर छू मंतर हो जायेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3 दिसंबर ... जादूगर छू मंतर. मोदी बोले कि कांग्रेस के पीएम ने स्वीकार किया था की सरकार का पैसा जनता तक पहुंचते पहुंचते 15 पैसा रह जाता है. 85 प्रतिशत पैसा गायब हो जाता है. मैं पूछता हूं वो कौनसा पंजा था जो 85 प्रतिशत कर लेता था. जनता ने ठान लिया है की कांग्रेस को नही आने देना है. मोदी ने कहा की राज्यों में कानून का राज हो ये सरकार की जिम्मेदारी होती है. राजस्थान में जब से कांग्रेस की सरकार है. तब से हर तीज त्योहार पर कोई न कोई बड़ा दंगा होता रहा है. पीएम बोले की मैं बड़े दंगों की बात कर रहा हूं, जो देश को चौंकाते हैं.


यह भी पढे़ं- मरुधरा में PM मोदी-शाह-योगी समेत कई दिग्गजों की ताबड़तोड़ रैलियां, पढ़ें पल-पल अपडेट


अक्टूबर 2019 में टोंक, 2020 डूंगरपुर में दंगा, 2021 में झालावाड़ और बारां में दो बड़े दंगे और 2022 में कांग्रेस ने फिर धौलपुर और करौली को दंगों की आग में झोंक दिया. 


लोगों से रैली में पूछा कि करौली में जो हुआ उसे आप भूल सकते है क्या?
जहां नव संवत्सर रैली पर फूल बरसने चाहिए वहां पत्थर फेंके जाते हैं. पत्थरों से ना जाने कितने लोग लहूलुहान हुए. करोड़ों का व्यापार प्रभावित हुआ और लोग परेशान हुए. पीएम ने कहा जुलूस पर हमला होता है ये रुकते क्यों नहीं भाई. क्योंकि दंगा के आरोपी मुख्यमंत्री आवास पर दावत करते है. जो आरोपी को दावत दे वो आपकी रक्षा कर सकते है क्या. भाईयों आपके पास गाड़ी हो, बंगला हो, खेत खलियान हो खुशहाली हो. आपको पता है आपके सीएम ने क्या कहा. आप सुनोगे तो आपका भी गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. मुख्यमंत्री कहते हैं महिलाएं झूठ बोलती हैं. झूठे केस दर्ज कराती है. क्या कोई मां बहन ऐसा कर सकती है नहीं? उनके मुंह से ये बात निकली कैसे. यहां मुख्यमंत्री, उनके साथी ऐसे बयान देते है.


बलात्कारी को मर्द कह देते
पीएम ने लोगों से पूछा क्या किसी बलात्कारी को मर्द कहा जा सकता है. क्या किसी महिला की मर्यादा भंग करने वाले में मर्दानगी दिखती है. कांग्रेस सरकार के मंत्री बलात्कारी वाली बात पर राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताते है. जो मर्दों को शर्मिंदा करता है. भाजपा सरकार महिलाओं पर अत्याचार करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. ये कांग्रेस और जयपुर के जादूगर दोनों झूठ बोलते हैं. सत्ता में आने से पूर्व किसानों का कर्जा माफ करने का वायदा किया था. लेकिन पांच साल बीत गए. सरकार नकली घी माफिया का सहारा बनी. हर जिले में किसान भवन बनाने की बात कही कांग्रेस नेताओं के बंगले बन गए.
पीएम ने कहा किसानों की आय के लिए सम्मान निधि को दुगना किया जाएगा. 


कांग्रेस को सिर्फ एक परिवार सर्वोपरि है. सब कुछ एक परिवार के नाम पर कर दिया. कांग्रेस को अन्नपूर्णा का नाम अच्छा नहीं लगा. उसी परिवार का नाम लगा दिया. ऐसे ही कई योजनाओं के नाम बदलकर एक ही परिवार के नाम पर कर दिए. राजस्थान को अपने झूठ के पुलिंदे से नुकसान पहुंचाया है. कांग्रेस ने क्षेत्र में चंबल पुल नही दिया, चंबल पांचना जागर लिफ्ट परियोजना नहीं दी. भाजपा ने ईआरसीपी योजना बनाई. ईआरसीपी के लिए कांग्रेस सरकार ने सहयोग नहीं किया. राजस्थान से कोई भी अफसर या नेता बुलाने पर नही पहुंचा, जिसके कारण क्षेत्र में सब कह रहे है गहलोत जी कोनी मिले वोट जी.


यह भी पढे़ं- मिशन मरुधरा: तुष्टिकरण बना ध्रुवीकरण, BJP उठा रही हार्डकोर हिंदुत्व का मुद्दा, सनातन का ढोंग कर रही कांग्रेस


पीएम यहीं न रुके. उन्होंने कहा कि जल्द नल से जल घर घर पहुंचेगा. क्षेत्र के पेयजल संकट समाधान के लिए चंबल करौली नादौती सवाई माधोपुर परियोजना दी है. जिन्हें कांग्रेस ने कभी याद नहीं किया उनके लिए भी योजनाएं बनाई है और सभी के लिए योजनाएं बना रहे हैं काम चल रहा है. मोदी की गारंटी यानी खास पूरा होने की गारंटी, जिनको योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा उनके लिए भी गारंटी की गाड़ी गांव गांव जायेगी. एक एक गारंटी देगी 3 दिसंबर बाद राजस्थान में महंगाई पर वार होगा. राजस्थान में पेट्रोल डीजल की कीमतों की समीक्षा होगी.


पीएम बोले 3 दिसंबर कांग्रेस छूमंतर
पीएम ने कहा कि हमारी माता बहन दिवाली पर बहुत काम करती हैं. घर का कूड़ा करकट साफ करती है. ऐसे ही लोकतंत्र के पर्व भी साफ सफाई और कोने-कोने से कांग्रेस को साफ करने का आह्वान किया. मतदाताओं से शादी विवाह और अन्य सब काम छोड़कर पहले मतदान करने की अपील की. राजस्थान महिलाओं की मर्यादा के लिए मर मिटने वालों की धरती है. लेकिन यहां मंडरायल हो या मोहनपुरा या नादौती लोगों से पूछा याद है भूल गए. साथियों ये घटना जब याद आती है तो सिर शर्म से झुक जाता है. चाकसू और नागौर में जो हुआ दिल दहलाने वाला था. लोगों से पूछा साथियों ऐसे मुख्यमंत्री कहां से लाए हो.
लेकिन जवान बेटा-बेटी शाम को घर नही लौटे और डेड बॉडी घर आ जाए तो ये पैसा किस काम के. अगर जीवन सुरक्षित नहीं तो फिर रुपयों का क्या करोगे. क्षेत्र में शांति और सुरक्षा राजस्थान के विकास लिए आवश्यक है.


ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान करौली धौलपुर सांसद डॉक्टर मनोज राजोरिया, उत्तराखंड के महामंत्री अजय सिंह, संभाग से प्रभारी सोमकांत, करौली भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, धौलपुर जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक रोहिणी देवी, करौली विधायक प्रत्याशी दर्शन सिंह गुर्जर, हिंडौन विधायक प्रत्याशी राजकुमारी जाटव, टोडाभीम विधायक प्रत्याशी रामनिवास मीणा, सपोटरा विधायक प्रत्याशी हंसराज मीणा, राजाखेड़ा विधायक प्रत्याशी नीरज अशोक शर्मा, बाड़ी प्रत्याशी गिरिराज मलिंगा, बसेड़ी विधायक प्रत्याशी सुखराम कोली, धौलपुर विधायक प्रत्याशी शिवचरण कुशवाहा, गंगापुर विधायक प्रत्याशी मानसिंह गुर्जर और महुआ विधायक प्रत्याशी राजेंद्र मीणा मौजूद रहे.