Rajasthan: अशोक गहलोत और सचिन पायलट के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कौन है महेंद्र सिंह राठौड़ और अजीत सिंह मेहता
Sardarpura-Tonk BJP Candidate: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ सरदारपुर से डॉक्टर महेंद्र सिंह राठौड़ को चुनावी मैदान में उतारा गया है तो वहीं सचिन पायलट के खिलाफ टोंक से अजीत सिंह मेहता को प्रत्याशी बनाया गया है.
Ashok Gehlot Sachin Pilot: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब लगभग-लगभग साफ हो चुकी है. कुछ सीटों पर भाजपा और कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार घोषित किया जाना बाकी है. भाजपा ने कांग्रेस के दो सबसे बड़े और मजबूत स्तंभों के खिलाफ भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जहां भाजपा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ सरदारपुर से डॉक्टर महेंद्र सिंह राठौड़ को चुनावी मैदान में उतारा गया है तो वहीं सचिन पायलट के खिलाफ टोंक से अजीत सिंह मेहता को प्रत्याशी बनाया गया है.
गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कौन है महेंद्र सिंह राठौड़
सरदारपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने कांग्रेस बीजेपी ने जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ को उतारा है. हाल ही में महेंद्र सिंह राठौड़ ने भाजपा का दामन थामा था और तब से ही चर्चाएं थी कि महेंद्र सिंह राठौड़ को टिकट मिल सकता है इसके बाद अब भाजपा ने उन्हें चुनावी जंग में मुख्यमंत्री गहलोत के सामने उतार दिया है.
पायलट के खिलाफ लड़ने वाले कौन है अजीत सिंह मेहता
टोंक में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के खिलाफ भाजपा की ओर से अजीत सिंह मेहता को टिकट दिया गया है. अजीत सिंह मेहता ने साल 2013 में भी चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. 2018 में भी बीजेपी ने अजीत सिंह मेहता को टिकट दिया था, लेकिन बाद में उनका टिकट यूनुस खान को दे दिया गया था. लेकिन अब भाजपा ने एक बार फिर से अजीत सिंह मेहता पर ही विश्वास जताया है.
गौरतलब है कि सरदारपुर और टोंक विधानसभा सीट राजस्थान की सबसे हॉट सीट है. जहां से कांग्रेस के दो दिग्गज यानी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट चुनावी मैदान में है. लंबे वक्त से इन दोनों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों को लेकर कयास बाजी का दौर था.
यह भी पढे़ं-
विधानसभा चुनाव: शाहपुरा से बड़ी खबर, सूची आने से पहले कांग्रेस में विरोध की आहट
Rajasthan BJP third list: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू, जल्द आनें वाली है तीसरी लिस्ट