Banswara: आजादी के अमृत महोत्सव पर बच्चों ने गाए राष्ट्रीय गीत, नशे से दूर रहने की दिलाई गई शपथ
बांसवाड़ा शहर के कुशलबाग मैदान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर के कुशलबाग मैदान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों ने सामूहिक राष्ट्रीय गीत का गायन किया. एक साथ सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए, जिससे पूरा शहर देशभक्ति के गीतों से गूंज उठा.
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी, जिला कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा, एसपी राजेश कुमार मीणा, नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, उप जिला प्रमुख डॉक्टर विकास बामणिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कान सिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने सभी बच्चों को नशा मुक्ति और नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई.
यह भी पढ़ें - Alwar: सर में गोली लगने से प्रोपर्टी व्यवसायी की मौत, मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड पहुंची
प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहर के कुशलबाग मैदान में भव्य सामूहिक गीत के गायन का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल रहे और सभी ने देशभक्ति गीत गाए. आज हमने बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए शपथ भी दिलाई है.
Reporter: Ajay Ojha
बांसवाड़ा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
अमरनाथ गुफा में कैसे हुआ था हादसा, वैज्ञानिकों ने समझाया पीछे का 'रहस्य'
प्रेम कहानी का हुआ दर्दनाक अंत, प्रेमी जोड़े ने सुसाइड नोट लिख कहा अलविदा
Jaipur: बब्बर शेरों की दहाड़ देखकर पर्यटक हो रहे रोमांचित, प्रदेश की पहली लॉयन सफारी की शुरुआत