Banswara News: जिले की गढ़ी थाना पुलिस का एक अलग ही चेहरा दिखाई दिया. गढ़ी सीआई पुनाराम गुर्जर ने अपने स्टाफ के साथ मिलके थाने में अस्थाई सफाई कर्मचारी की बेटी की शादी में जाकर मायरा भरा. पुलिस को देख सफाई कर्मचारी और उसके परिवार वालों ने पुलिस का आभार जताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाक्य को चरितार्थ करने वाली पुलिस अब सामाजिक सरोकार से जुड़ा कार्य करने में भी आगे आ रही है. इसका ताजा उदाहरण बांसवाड़ा जिले की गढ़ी थाने में देखने को मिला. थाने में अस्थाई सफाई कर्मचारी राजू वाल्मीकि की बेटी प्रीति की शादी बुधवार को हुई. राजू ने गढ़ी थाना स्टाफ को निमंत्रण पत्र दिया था. थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर ने पहल कर स्टाफ से चर्चा करने के बाद राजू की बेटी की शादी में सामूहिक मायरा लेकर जाने पर सहमति बनी. प्रीति की बारात तलवाड़ा से आई थी.


ये भी पढ़ें- बांसवाड़ा: कोतवाली थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 किलो अफीम की बरामद, क्रेटा कार जब्त


बारात आने के बाद थानाधिकारी ने पूरी टीम के साथ राजू के घर पहुंचे. जहां 11000 नकद, चांदी के पायजेब, 6 जवले, चांदी की तीन अंगूठियां, कपड़े व मिठाई आदि सामूहिक मायरा भरा. गढ़ी पुलिस की इस पहल पर वाल्मीकि समाज भी उत्साहित नजर आया. वहीं सोशल मीडिया पर जमकर पुलिस की इस पहल की सराहना की जा रही है.