Banswara News: बांसवाड़ा पुलिस लाइन में आज पुलिस शहीद दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पुलिस लाइन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. आईजी एस. परिमला ने 216 शहीद जवानों के नामों का वाचन कर उनके अद्वितीय साहस और बलिदान को स्मरण किया. कार्यक्रम के दौरान पुलिस जवानों ने फायर कर शहीदों को सलामी दी, जिससे वहां उपस्थित सभी लोगों में गर्व और सम्मान का माहौल छा गया. 

 

शहीद स्मारक पर अर्पित की गई फूलों की माला 

शहीद स्मारक पर फूलों की माला अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया. इस भावुक क्षण में पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल सहित जिले के सभी डीएसपी और थाना अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. इस विशेष अवसर पर आईजी एस. परिमला और पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण भी किया. 

 

पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

इसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, जो शहीदों के सम्मान में एक प्रतीकात्मक कदम था. पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया.