Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के व्यापारियों को पिछले कुछ महीनों से बाहरी बदमाशों ने टारगेट कर रखा है. जिले में स्थानीय बदमाशों की मदद से बाहरी बदमाश लगातार व्यापारियों को डरा धमकाकर और फायरिंग कर फिरौती की मांग कर रहे हैं,पर व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस लगातार बदमाशों के सपनों को तोड़ती नजर आ रही है और इन बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके मंसूबों पर पानी फेर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश का जनजाति अंचल कहे जाने वाले बांसवाड़ा जिले का व्यापारी पिछले कुछ महीनों से डर के साए में रहा है. क्योंकि जिले के ही कुछ बदमाश बड़े व्यापारियों की रेकी कर बाहरी बदमाशों को बता रहे हैं और उनके साथ मिलकर व्यापारियों को फोन पर डरा धमकाकर कर और फायरिंग कर फिरौती की मांग कर रहे हैं. 


जिले में फरवरी माह में ही चार वारदात हुई. जिसमें व्यापारियों को फोन के जरिए जान से मारने की धमकी मिली और एक व्यापारी को डराने के लिए फायरिंग भी की. बाहरी बदमाश जिले के व्यापारियों से फिरौती वसूल नहीं कर पाए,क्योंकि बांसवाड़ा पुलिस इन मामलों में अलर्ट दिखी और पुलिस ने इन सभी वारदातों में लिप्त बदमाशों को गिरफ्तार किया है.


इससे पूर्व भी घाटोल और शहर के एक व्यापारी पर फायरिंग की घटना हुई जिसमें वो घायल भी हुई. इन वारदात में भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिले में पिछले कुछ सालों में बाहरी बदमाशों का आना जाना लगातार जारी है और कुछ सालों पहले हुई दो सदर भाइयों की हत्या में भी स्थानीय बदमशों के साथ बाहर के बदमाश शामिल थे. जिले के ही कुछ अपराधी जो कम समय में करोड़पति बनने की चाह रखने वाले बाहर के बदमाशों के साथ मिलकर यहां के व्यापारियों को टारगेट कर रहे हैं. हालांकि पुलिस की सतर्कता के कारण अबतक यह अपराधी जिले में अपने मंसूबों पर कामयाब नही हो पाए है


ट्रेवल्स व्यापारी पर फायरिंग


बांसवाड़ा शहर के ट्रेवल्स व्यापारी इरशाद हुसैन पर 13 अक्टूबर 2022 की शाम को फायरिंग की गई.  इस पर कोतवाली पुलिस ने झालावाड़ निवासी चारों शूटर और मास्टरमाइंड अब्दुल साहिल,साहिर सुल्तान, आखिब खान और अमन संजरी को गिरफ्तार किया. इस मामले में बांसवाड़ा का एक आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में पिस्टल भी बरामद की थी.


एक ही व्यापारी से 15 महीने में दो बार फिरौती की मांग


जिले के घाटोल निवासी व्यापारी शिरीष जैन से 3 अक्टूबर 2021 को 51 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई और व्यापारी के बेटे पर फायरिंग कर घायल किया गया. इस मामले में पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले के दो बदमाश शावेज पिता आजम खान,नदीम पिता रऊफ पठान को गिरफ्तार किया. इसके बाद इसी व्यापारी को दिनांक 23 फरवरी 2023 को फिर 51 लाख रूपये फिरौती की मांग की गई. 


इस मामले में पुलिस ने प्रतापगढ़ निवासी दो आरोपी शावेज पिता आजम खान,चिराग पिता फारुख खान ,वहीं कोटा निवासी शेरखान पिता खलील शाह, अफजल पिता हातिम कादरी और बांसवाड़ा भीमपुरा निवासी मोहम्मद खालिद पिता मोहम्मद हनीफ को गिरफ्तार किया. वहीं इस वारदात में शामिल प्रतापगढ़ के एक बाल अपचारी को डिटेन किया था


दो दिन में तीन व्यापारियों से फिरौती की मांग और फायरिंग


बांसवाड़ा जिले में दो दिन में तीन व्यापारियों से फिरौती की मांग की गई और एक व्यापारिक होटल के बाहर फायरिंग की गई . जिसमें 22 फरवरी 2023 को बड़ोदिया निवासी यासिर मोहम्मद होटल के अंदर बैठा था और बाहर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने फायरिंग की और 50 लाख की फिरौती की मांग की,दूसरी घटना शेख अरमान निवासी बागीदौरा के साथ 20 फरवरी 2023 को हुई. अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर एक करोड़ की फिरौती की मांग की.


तीसरी घटना में बांसवाड़ा शहर के मदार कॉलोनी निवासी मोहम्मद नौशाद से अज्ञात व्यक्ति के फोन पर और 20 लाख की फिरौती की मांग की. इस मामले में बांसवाड़ा पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड सहित 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें तोसिफ पिता आजम,हुसैनी चौक बांसवाड़ा,आमीर पिता मोहम्मद सगीर निवासी इंदौर,फरहान पिता रईस खान हुसैनी चौक बांसवाड़ा,जाबाज पिता फिरोज पठान नागावाड़ा कलिंजरा बांसवाड़ा,असलम पिता लियाकत हुसैन लखरवाड़ा बांसवाड़ा,सोमिन पिता ईदरिश शेख निवासी हुसैनी चौक बांसवाड़ा,रेहान पिता रईस एहमद नोगामा प्रतापगढ़,अल्फेज पिता जमील खान निवासी जावरा एमपी,इमरान पिता जमील खान जावरा एमपी,जैनुल पिता मेहफूज खान निवासी जावरा एमपी,रूबेन अरमान पिता मशूद खान निवासी जावरा एमपी,मुख्य आरोपी शाहरुख खान पिता अजीज खान निवासी प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया. 


पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल,एक राउंड व बाइक जब्त की,इस मामले में कुछ आरोपी फरार है.


इन जिलों के अपराधियों की नजर बांसवाड़ा पर


बांसवाड़ा जिले के व्यापारियों पिछले कुछ महीनों में टारगेट किया जा रहा है. जिले के व्यापारियों को डरा धमकाकर कर और फायरिंग कर उनसे फिरौती मांगी जा रही है. जिले के व्यापारियों से फिरौती मांगने वाले में सबसे अधिक पड़ोसी जिला प्रतापगढ़ के बदमाश अधिक है,इसके अलावा झालावाड़ और कोटा के बदमाश है. साथ ही पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के इंदौर और जावरा के बदमाशों ने भी यहां के व्यापारियों को फिरौती के लिए धमकाया है. यह सभी बदमाश बांसवाड़ा के ही बदमाशों के साथ मिलकर जिले में वारदात को अंजाम दे रहे है.


हर वारदात में पुलिस ने तोड़ी बदमाशों की कमर


जिले के व्यापारियों को डरा धमकाकर फिरौती मांगने वाले सभी बदमाशों की कमर बांसवाड़ा पुलिस ने तोड़ दी है. पुलिस ने हर वारदात का खुलासा कुछ ही दिनों में कर दिया था,साथ ही सभी बदमाशों को पकड़ भी लिया था. बांसवाड़ा पुलिस के तत्काल एक्शन के बाद अब बदमाशों में भी डर का माहोल देखने को मिल रहा है.


बांसवाड़ा एसपी अभिजीत सिंह ने बताया की बिलकुल इस मामले में हम लगे हुए है और इसकी प्लानिंग चल रही है. जो फायरिंग के अपराधी है उनको बक्शा नही जायेगा. बदमाश हमारे जिले और राज्य के बाहर के भी है उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


उदयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा ने इस मामले में बताया की पूर्व में ऐसी घटनाएं हुई है ,एक महीने पहले भी बांसवाड़ा के तीन व्यापारियों को फिरौती के लिए धमकी दी गई थी उन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जो घटना को करने आए थे,जिन्होंने यहां फायरिंग की थी उन बदमाशों की भी गिरफ्तार कर लिया है. अन्य अपराधी भी अगर इसमें शामिल है उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. सामूहिक तौर पर जो अपराधी गैंग थी,अपराधी थे,इसके सहसयोगी थे,उनके खिलाफ एक सप्राइज और सडन रेड की गई थी. पूरे बांसवाड़ा जिले में ऐसे अभियान भविष्य में भी चलाए जाते रहेंगे और जो लोग अपराधों में शामिल है उनके खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी.


ये भी पढ़ें- 


Success story: राजस्थान में जजों की खान है ये 'मीणा परिवार', एक घर से चार बेटियां और एक बेटा है जज,जानिए क्या है सक्सेस का राज


Rajasthan में 68 लाख पेंशनधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, हर महीने मिलेगी न्यूनतम पेंशन