Banswara Crime: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर स्थित एक कन्या महाविद्यालय से रेप की कोशिश का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है विद्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी महिला को साफ-सफाई के बहाने बुलाकर कमरे में ले गया. फिर उससे जबरदस्ती की कोशिश की. इसके बाद पीड़िता के पति ने स्कूल की प्रिंसिपल से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पूरे प्रकरण में कॉलेज प्रशासन पर भी मामले को दबाने का आरोप लगाया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉलेज प्रशासन पर मामले को रफा दफा करने का आरोप
मामला बांसवाड़ा शहर के राजकीय हरिदेव जोशी कन्या महाविद्यालय का है. जानकारी के अनुसार, विद्यालय में दिहाड़ी पर साफ सफाई करने आई महिला के उसकी चुनरी से हाथ बांधकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिलीप ने दुष्कर्म की कोशिश की है. वहीं, पीड़ित महिला ने कॉलेज प्रशासन से शिकायत पर मामले को रफा दफा करने का आरोप लगाया है. इसके बाद पीड़ित महिला ने मामले की सूचना महिला थाना पुलिस को दी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी दिलीप और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 


साफ-सफाई करने के बहाने बुलाकर दुष्कर्म की कोशिश
पीड़िता की ओर से थाने में की गई शिकायत के मुताबिक, वह डेढ़ माह से कॉलेज में काम करने पति के साथ जाती है. बुधवार को भी मजदूरी करने गई थी, लेकिन पति बाहर नाश्ता करने चला गया. इस इस दौरान वह कॉलेज गेट पर ही बैठी रही. महिला का आरोप है कि इसी दौरान कॉलेज का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सज्जनगढ़ के शक्कर वाड़ा निवासी दिलीप गरासिया आया और कहा कि मेरे साथ ऊपर चल, कमरे में साफ-सफाई करनी है. इसके बाद साफ-सफाई करने गई महिला से आरोपी ने दुष्कर्म करने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह वहां से भागी और छात्राओं के मोबाइल से फोन कर पति को मामले की सूचना दी. 


ये भी पढ़ें- Barmer Accident: बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल