Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र की पाडला चौकी में तैनात कांस्टेबल विट्ठल इवनिंग गस्त के दौरान ढाबे को बंद कराने गए, तभी ढाबे पर मौजूद संचालक और उसके अन्य साथियों ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी. इस मारपीट में पुलिसकर्मी के सिर पर वह चेहरे पर गंभीर चोट लगी, जिसे शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं इस पूरे मामले में आंबापुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी गज्जू को गिरफ्तार किया है. वहीं जो तीन अन्य आरोपी विनोद, गौतम और दिनेश अभी फरार है और इनकी भी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस पर हमले के बाद थाना अधिकारी ने क्षेत्र के जितने भी अवैध ढाबे हैं उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.


यह भी पढ़ें - Jaisalmer: नएसाल के स्वागत के लिए आए डिजाइनर केक, हजारों सैलानियों ने एक साथ बोला- 'हैप्पी न्यू ईयर'


बता दें कि बांसवाड़ा जिले के पाडला चौकी क्षेत्र में शाम को इवनिंग गस्त के दौरान ढाबा बंद कराने गए पुलिसकर्मी पर ढाबा संचालक और उसके साथियों ने हमला कर दिया. हमले में पुलिसकर्मी गंभीर घायल हुआ, जिसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मारपीट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं तीन आरोपी फरार चल रहे हैं.


Reporter: Ajay Ojha


खबरें और भी हैं...


नए साल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और कार में हुई जोरदार भिड़ंत, कार के परखच्चे उड़े, 5 लोगों की मौत


हनुमान जी ने भगवान सूर्यदेव को बनाया था गुरु, करने पड़े थे जतन, तब बने 'नौ निधियों' के दाता


13 करोड़ की गाड़ी से अपने ससुराल पहुंची राधिका मर्चेंट! अंबानी परिवार ने किया छोटी बहू का स्वागत