बांसवाड़ा: निजी चिकित्सालय में महिला की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा
Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में एक चिकित्सालय में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है.
Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर के उदयपुर मार्ग पर स्थित रिदम चिकित्सालय में रात को एक महिला की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. शहर की एक महिला को चिकित्सालय में भर्ती कराया और 10 मिनट बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जिस पर परिजनों ने चिकित्सक और कंपाउंडर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है.
करीब 1 घंटे तक चिकित्सालय में हंगामा चलता रहा. हंगामे की सूचना पर कोतवाली थाना अधिकारी रतन सिंह चौहान मय जाब्ता चिकित्सालय पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं रात भर शव को चिकित्सालय में ही परिजनों ने रखा और कोतवाली थाने में हॉस्पिटल के कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है, पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें - नागौरी छोरे कमलेश झुंझाड़ियां का प्रो कबड्डी लीग में शानदार प्रदर्शन, यू मुंबा ने 8 लाख में खरीदा था
बता दें कि बांसवाड़ा के निजी चिकित्सालय में महिला की मौत के बाद मृतक महिला के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है. इस पूरी घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस चिकित्सालय पहुंची और मामले को शांत कराया है.
Reporter: Ajay Ojha
खबरें और भी हैं...
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट भर्ती के लिए फिर से मांगे गए आवेदन, जल्द ऐसे करें अप्लाई
तीसरी बार मुख्यमंत्री बना तो बगरू तक ट्रेन, लोगों का हर सपना होगा पूरा - सीएम गहलोत
भूलकर भी पूजा-अर्चना में नहीं करने चाहिए ये काम, नहीं तो भुगतने होंगे बुरे अंजाम