chaitra Navratri 2024: बांसवाड़ा जिले में आज चैत्र नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो चुकी है. उमराई गांव में स्थित प्रसिद्ध मां त्रिपुरा सुंदरी में नवरात्रि के 9 दिन तक भक्तों का मेला लगा रहेगा.आज इस मेले की शुरुआत हो चुकी है. सुबह मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में मां त्रिपुरा की मंगला आरती हुई,इस आरती में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे और आरती का लाभ लिया. आज के दिन मां त्रिपुरा का विशेष श्रंग्रार किया गया है.


शाम की आरती 7 बजे होगी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज दिनभर मां के दरबार में हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने पहुचेंगे. नवरात्रि को लेकर मंदिर ट्रस्ट ने भी सारी व्यवस्थाएं कर रखी है. वहीं, पुलिस विभाग भी अलर्ट है और मंदिर में जाब्ता लगा रखा है. नवरात्र में प्रतिदिन एकम से सप्तमी तक मंदिर दर्शन सुबह 5 बजे ,आरती सुबह 7 बजे एवं शाम की आरती 7 बजे होगी.


 नौ दिनों तक किए जाने वाले दर्शन काफी शुभ 


अष्टमी को मंदिर दर्शन सुबह 4 बजे ,मंगला आरती सुबह 5 बजे वह शाम की आरती 7:30 बजे आयोजित होगी.मंदिर में शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की जाएगी जिसमे मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस चैत्र नवरात्र में माताजी अश्वारूढ़ होकर आएंगी,जो काफी शुभ माना जा रहा है. चैत्र प्रतिपदा पर आज वैधृति योग बन रहा है. वागड़ शक्तिपीठ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में मां के नौ स्वरूप अश्वारूढ़ हैं. इस बार चैत्र नवरात्र में मां त्रिपुर सुंदरी के नौ दिनों तक किए जाने वाले दर्शन काफी शुभ माने गए हैं. त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में नवरात्र में विशेष धार्मिक आयोजन भी हर दिन होंगे.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सचिन पायलट आज मुरारी लाल मीणा के समर्थन में करेंगे जनसभा,डिप्टी CM प्रेम चंद बैरवा का यहां होगा संबोधन