Banswara: सीएम अशोक गहलोत करेंगे 129 करोड़ की कैनाल का शिलान्यास
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में 9 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दौरा करेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री जिले को बड़ी सौगातें देने वाले हैं.
Banswara: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 9 अगस्त को बांसवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे. दौरे की कमान जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय के हाथ में है. इसके लिए वह हर विधानसभा में जाकर कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक ले रहे हैं. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में 9 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दौरा करेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री जिले को बड़ी सौगातें देने वाले हैं. दौरे की तैयारी के लिए जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में निवर्तमान जिला अध्यक्ष चांदमल जैन, उप जिला प्रमुख डॉक्टर विकास बामणिया और नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी मौजूद रहे. सीएम 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में मानगढ़ धाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे.
इसके अलावा वह सागडूंगरी गांव में अनास नदी पर 45 करोड़ के पुल का शिलान्यास, 129 करोड़ की लागत से हरिदेव जोशी कैनाल योजना का शिलान्यास और पालोदा से आनंदपुरी की 165 करोड़ की सड़क का भी शिलान्यास करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री मानगढ़ धाम में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी साथ रहेंगे.
Reporter-Ajay Ojha
ये भी पढ़ें- Alwar Crime Graph: अलवर में डर लगता है, 72 घण्टे में हांसी में तीन हत्याएं से दहला इलाका
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें