कपिल सिब्बल के पार्टी छोड़ने को लेकर कल्ला ने दिया बेबाक जवाब, खड़े किए कई सवाल
Kapil Sibal Quits Congress: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में आज प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री बी. डी कल्ला अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने कपिल सिब्बल को लेकर बड़ी बात कह दी.
Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में आज प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री बी. डी कल्ला अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. मंत्री कल्ला का सर्किट हाउस में प्रदेश सरकार के जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
यह भी पढ़ें-Weather Today: राजस्थान में गर्मी का सितम फिर से शुरू, जानें अपने जिलों का हाल
मंत्री ने स्वागत के बाद सर्किट हाउस में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस बैठक में मंत्री ने कांग्रेस को मजबूत करने व सरकार की जो योजना है, वह जन जन तक पहुंचाने की बात कही. वहीं इस बैठक के बाद मंत्री कल्ला ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. मंत्री ने विभाग बार सभी योजनाओं के बारे में जानकारी ली. मंत्री ने कहा है कि सरकार की शिक्षा विभाग में जो भी योजनाएं चल रही है, उनका लाभ हर बच्चे को मिले.
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बड़े और ग्रामीण बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इस पर भी मंत्री ने जोर दिया. मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कपिल सिब्बल के कांग्रेस छोड़ने के मामले में भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल को कांग्रेस से हमेशा बड़ा पद दिया पर वह स्वार्थ के चलते राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए पार्टी को छोड़कर चले गए. जनता सब जानती है. इसके अलावा मंत्री ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा कि राजस्थान में कांग्रेस 3 सीटों पर विजई होगी. मंत्री ने बताया की नकल गिरोह पर नकेल कसने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन में कानून बनाया गया है, जिसमें नकल करने वाले और कराने वाले को 9 साल की सजा व ₹9 करोड़ तक का मुआवजा लगाया जायेगा.
बी. डी कल्ला शिक्षा मंत्री ने शिक्षा बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वह हर जिले में जाकर सरकार की योजनाओं का फीडबैक और जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक ले, इसी के क्रम में आज मैं बांसवाड़ा आया हूं और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली है, वहीं जिला प्रशासन से भी सरकार की योजनाओं की जानकारी ली है. कपिल सिब्बल के कांग्रेस छोड़ने के मामले पर मंत्री ने कहा कि व्यक्ति अगर स्वार्थ के लिए पार्टी छोड़ता है, तो आप खुद समझ लो, उन्हें जिस पार्टी ने कैबिनेट स्तर की हैसियत दी है. वह केवल राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए पार्टी छोड़ रहे हैं, जनता इन चीजों को समझती है पब्लिक है वह सब कुछ जानती है. कांग्रेस सोनिया गांधी के नेतृत्व में मजबूत हो रही है. वहीं मंत्री ने कहा कि इस बार राज्यसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस 3 सीटों पर विजय हासिल करेगी.
Reporter- Ajay Ojha