बांसवाड़ा में फैक्ट्री में लगी आग, दो करोड़ों का हुआ नुकसान
बांसवाड़ा शहर के पास पीपलवा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में अल सुबह भीषण आग लग गई
Banswara News : राजस्थान के बांसवाड़ा शहर के पास पीपलवा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में अल सुबह भीषण आग लग गई. आग को करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद बुझाया जा सका. इस आग से फैक्ट्री मालिक को दो करोड़ रुपए के आसपास का नुकसान हुआ है. आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है.
राजस्थान के बांसवाड़ा शहर के पास औद्योगिक क्षेत्र पीपलवा में तिरपाल बनाने वाली फैक्ट्री में अल सुबह भीषण आग लग गई ,फैक्ट्री से उठता धुआं देख आसपास के चौकीदारों ने फैक्ट्री मालिक को इसकी सूचना दी, मौके पर पहुंचे मालिक ने नगर परिषद में फायर ब्रिगेड को इस आग की सूचना दी.
करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया ,फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने इस आग को बुझाया. आग लगने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. वह घटना की जानकारी ली. इस आग से फैक्ट्री में रखी सारी मशीन और सारा माल जलकर राख हो गया और भवन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है. वही ये फैक्ट्री कुछ समय पहले ही शुरू हुई थी और आग लगने से इस फैक्ट्री में हुए नुकसान के बाद मकान मालिक को काफी नुकसान हुआ है और आग लगने के बाद सभी ने फैक्ट्री मालिक को सांत्वना भी दी. गनीमत रही कि आग रात को लगी अगर दिन के समय आग लगती तो यहां पर बड़ा हादसा भी हो सकता था.
रिपोर्टर- अजय ओझा
जॉब वाली दिवाली की बधाई : PM मोदी ने धनतेरस पर हजारों युवाओं को दिया नौकरी वाला गिफ्ट