Garhi Vidhan Sabha Chunav Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार है. गढ़ी विधानसभा सीट राजस्थान की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. बांसवाड़ा जिले की गढ़ी विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है.


कैलाश चन्द्र मीणा भाजपा से प्रत्याशी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गढ़ी विधानसभा सीट जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है. गढ़ी में सामान्य वर्ग में ब्राह्मण, राजपूत और पाटीदारों की संख्या अधिक है. इनके वोट सामान्य वर्ग के वोट का 55 फीसदी है. इसके अलावा यहां में महाजन, मुस्लिम और क्रिश्चियन वोटर्स के आलावा यहां सामान्य वोटर्स का भी दबदबा है.


गढ़ी विधानसभा सीट पर इतने प्रत्याशी



कैलाश चन्द्र मीणा भाजपा, शंकर लाल चरपोटा कांग्रेस, विजय पाल पुत्र पुनिया कटारा बीटीपी, मांगी लाल गरासिया भारत आदिवासी पार्टी, सूर्यलाल खांट बसपा, कुगालाल अहाड़ा (हाड़ा) निर्दलीय, प्रेमिला खराडी निर्दलीय, शलेन्द्र रोत निर्दलीय, लक्ष्मण लाल निर्दलीय, निपेश डामोर निर्दलीय,पंकज चरपोटा निर्दलीय,विनोद कुमार आदिवासी बहुजन मुक्ति पार्टी से  उम्मीदवार मैदान में हैं.


शंकर लाल चरपोटा कांग्रेस से मैदान में


गढ़ी विधानसभा में कुल मतदाताओं में एक लाख 27 हजार 325 पुरुष और एक लाख 27 हजार 155 महिला वोटर्स हैं. जो किसी भी पार्टी के जीत -हार में अहम भूमिका निभा सकते है. 


2018 के विधानसभा चुनाव में  इस सीट पर नजर डाले से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चंद्र मीना जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के कांता भील को हराया था. कैलाश चंद्र मीना को 99,350 वोट मिले और कांता भील को 74,949 मत मिले.


राजस्थान चुनाव से जुड़ी सभी खबरों के देखें यहां