Ghatol: बांसवाड़ा जिले के चाचा कोटा गांव में घर के बाहर खड़ी एक गर्भवती महिला के पेट पर पड़ोसी युवक ने लात मार दी. दर्द से चिल्ला रही गर्भवती महिला को परिजन चिकित्सालय लाए, जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है हालांकि परिजनों ने अब तक पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के भुंगड़ा थाना क्षेत्र में छह माह की गर्भवती के पेट पर लात मारने का मामला सामने आया है. दर्द से कराहती पीड़िता को अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती किया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 


यह भी पढे़ं- Weather Today: दिवाली के बाद राजस्थान में बदलने लगा मौसम, रात में कई जिलों में गिरा तापमान


वारदात के समय पीड़िता मंगलवार को उसके घर के बाहर खड़ी हुई थी. तभी वहां से गुजरते हुए एक युवक ने पुराने किसी विवाद का बदला लेने की नीयत से युवती को लात मार दी. युवती के पड़ोसी आरोपी युवक के बीच करीब एक साल पहले मारपीट हुई थी. आरोपी युवक ने युवती को उस घटना में शामिल होने की बात कहते हुए ये वारदात की. शोर सुनकर परिवार के दूसरे लोग वहां दौड़े. इस बीच आरोपी युवक वहां से भाग गया. 


यह भी पढे़ं- CM अशोक गहलोत का बड़ा बयान, PM मोदी का सामना केवल राहुल गांधी ही कर सकते हैं


क्या है पूरा मामला
दरअसल, भीमगढ़ (चाचा कोटा) निवासी हीना (22) पत्नी मानसिंह मईड़ा का करीब 9 महीने पहले विवाह हुआ था. वह छह माह के गर्भ से है. मंगलवार को वह उसके ससुराल में घर के बाहर खड़ी थी. तभी वहां से आला पृथ्वीगढ़ निवासी शंभू नाम का एक शख्स कुछ साथियों के साथ गुजरा. आरोपी शंभू ने हीना को एक साल पुराने झगड़े में शामिल होने की बात कहते हुए पेट पर लात मार दी. इससे गर्भवती के पेट में दर्द शुरू हो गया. शोर सुनकर परिवार के लोग आरोपी को पकड़ने दौड़े, लेकिन वह साथियों के साथ वहां से भाग गया. 


एक साल पहले हुआ था झगड़ा
युवती के पति मान सिंह ने बताया कि एक साल पहले उसके पड़ोस में रहने वाले युवक का आरोपी युवक से झगड़ा हुआ था. इस दौरान उसकी पत्नी भी वहां खड़ी थी. लेकिन, उसकी पत्नी का झगड़े से कोई लेना-देना नहीं था. आज आरोपी वहां से गुजरा तो उसने पत्नी पर झगड़े में शामिल होने का आरोप लगाते हुए लात मार दी. अब वह पत्नी का जिला अस्पताल में उपचार करा रहा है. मानसिंह पेशे से किसान है. फिलहाल पीड़ित परिवार ने भूंगड़ा थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी है.


Reporter- Ajay Ojha