Ghatol: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में बाइक सवार ने 2 वर्षीय बालक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घायल अवस्था में परिजन बालक को चिकित्सालय में लाए, जहां पर उसका उपचार जारी है. हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस मामले की जांच कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना क्षेत्र के पड़ोली गोर्धन गांव में घर के बाहर खेल रहे 2 वर्षीय बालक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोर से थी कि 2 वर्षीय बालक उछलकर सड़क पर गिर पड़ा. 


इस हादसे में बालक के सिर पर गंभीर चोट आई. हादसे के बाद परिजन बालक को लेकर स्थानीय चिकित्सालय पहुंचे, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे बांसवाड़ा शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में रेफर किया गया. 


चिकित्सालय में बालक का इलाज जारी है. यह हादसा तब हुआ जब 2 वर्षीय बालक कपिल अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी तेज रफ्तार से आई बाइक ने उसको चपेट में ले लिया. 


इस हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. परिजनों ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दी है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं बाइक चालक की तलाश कर रही है. इस हादसे में बालक गंभीर घायल हुआ है, अभी भी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. 


Reporter- Ajay Ojha 


यह भी पढे़ंः राजस्थान की वो घिनौनी कुप्रथा जहां सुहागरात पर सफेद चादर तय करती है, Virginity Test


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें