दिल्ली की दमघोंटू हवा से बचाएंगे ये 5 फल, फेफड़ों से खींच निकालते हैं सारी गंदगी, लंग्स डिटॉक्स के लिए रोज करें सेवन
Advertisement
trendingNow12522704

दिल्ली की दमघोंटू हवा से बचाएंगे ये 5 फल, फेफड़ों से खींच निकालते हैं सारी गंदगी, लंग्स डिटॉक्स के लिए रोज करें सेवन


Fruits For Lungs: प्रदूषण और धूम्रपान के कारण फेफड़ों को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए इन फलों का सेवन एक नेचुरल और प्रभावी उपाय है.

 

दिल्ली की दमघोंटू हवा से बचाएंगे ये 5 फल, फेफड़ों से खींच निकालते हैं सारी गंदगी, लंग्स डिटॉक्स के लिए रोज करें सेवन

प्रदूषण और धूम्रपान जैसी आदतें हमारे फेफड़ों पर भारी पड़ रही हैं. इन समस्याओं के कारण फेफड़ों में धूल, गंदगी और विषाक्त पदार्थों का जमाव होने लगता है, जो श्वसन तंत्र की कार्यक्षमता को प्रभावित करते हैं. ऐसे में फेफड़ों को नेचुरल रूप से डिटॉक्स करने के लिए कुछ खास फल बेहद फायदेमंद हो सकते हैं.

यह फल न केवल शरीर को शुद्ध करने में मदद करते हैं, बल्कि सांस की ताजगी को भी बरकरार रखते हैं. आहार में इन फलों को शामिल कर आप अपने फेफड़ों को प्रदूषण, धूम्रपान से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं. आइए जानें, वह कौन से फल हैं जो आपके फेफड़ों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं-

इसे भी पढ़ें- दिल्ली की ही नहीं, 2024 में इन शहरों की हवा भी बन गयी है जहरीली, महीने भर रहने से ही छोटी होने लगती है जिंदगी

 

नींबू   

नींबू में मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स फेफड़ों को डिटॉक्स करने में बेहद कारगर हैं. यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है और साथ ही फेफड़ों के संक्रमण को भी दूर रखता है. नियमित रूप से गर्म पानी में नींबू निचोड़कर पीने से श्वसन तंत्र में सुधार होता है और फेफड़ों से धुएं और अन्य प्रदूषकों को बाहर निकालने में मदद मिलती है.

अंगूर 

अंगूर में फाइटोकेमिकल्स, विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो फेफड़ों की सेहत को बनाए रखने में मदद करते हैं. यह फल फेफड़ों में सूजन और जलन को कम करने में मदद करता है और श्वसन नलिकाओं को साफ करता है. अंगूर में मौजूद रेसवेराट्रॉल नामक तत्व श्वसन संबंधी बीमारियों के जोखिम को कम करता है और फेफड़ों की कार्यक्षमता को बढ़ाता है.

सेब

सेब फेफड़ों की सेहत के लिए एक बेहतरीन फल है. सेब में फाइबर, विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो फेफड़ों को साफ और मजबूत रखते हैं. यह शरीर से हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है और सांस की तकलीफों को कम करता है.

पपीता

पपीते में पाया जाने वाला एंजाइम 'पपाइन' श्वसन तंत्र को साफ करने में मदद करता है. यह फेफड़ों को डिटॉक्स करने में सहायक है और इसके सेवन से फेफड़ों में जमा कफ को भी बाहर निकाला जा सकता है. पपीते में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो फेफड़ों में सूजन और संक्रमण को कम करते हैं. 

इसे भी पढ़ें- दिल्ली का AQI 494 पार, घर को पॉल्यूशन फ्री रखने के लिए करें ये उपाय

 

अनानास

पाइनएप्पल में ब्रोमेलैन नामक एंजाइम पाया जाता है, जो फेफड़ों के लिए बेहद फायदेमंद है. यह एंजाइम श्वसन तंत्र को साफ करता है और फेफड़ों से जमा हुए कफ को बाहर निकालने में मदद करता है. पाइनएप्पल में मौजूद विटामिन C भी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, जिससे संक्रमण से बचाव होता है.

 

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

Trending news