बांसवाड़ा में कुत्ते का आतंक, महिला को किया लहूलुहान
महिला के हाथ पर कुत्ते ने काटा और महिला जब चिल्लाई तब आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और कुत्ते को वहां से भगाया.
Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में पिछले कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्र में कुत्ते के हमले की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं. कई गांव में कुत्तों ने ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल किया है. ऐसा ही एक मामला आज जिले के देवगढ़ कस्बे में देखने को मिला, जहां पर एक महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी तभी कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया.
महिला के हाथ पर कुत्ते ने काटा. महिला जब चिल्लाई तब आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और कुत्ते को वहां से भगाया. गंभीर रूप से घायल महिला को परिजन स्थानीय चिकित्सालय ले गए, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घायल महिला बबली किसी कार्य के चलते घर के बाहर ही आई थी तभी कुत्ते ने हमला कर दिया.
साथ ही जिले में लगातार कुत्तों के हमले की वारदातें बढ़ती जा रही है पर जिला प्रशासन और स्थानीय पंचायत इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. घायल महिला बबली ने बताया कि वह सुबह अपने घर के बाहर किसी कार्य के चलते बाहर खड़ी थी, तभी अचानक से कुत्ता आया उस पर हमला कर दिया कुत्ते ने हाथ पर काटा, तभी महिला चिल्लाई तो आस पड़ोस के लोग आए और कुत्ते को वहा से भगाया और महिला को चिकित्सालय पहुंचाया.
Reporter: Ajay Ojha
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Chanakya Niti: आपके 100 गुणों पर ठप लगा देगा ये 1 अवगुण, सफल होने के लिए भटकते रह जाएंगे दर-दर
Chanakya Niti: सावधान रहें, दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसे लोग, भूलकर भी न मांगे इनसे मदद