Navratri 2022: 26 सितंबर को हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें शारदीय नवरात्रि की घटस्थापना मुहूर्त
Advertisement

Navratri 2022: 26 सितंबर को हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें शारदीय नवरात्रि की घटस्थापना मुहूर्त

Shardiya Navratri 2022 Date: इस साल नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू हो रही हैं और 5 अक्‍टूबर तक चलेंगी. इस बार मां दुर्गा के आगमन की सवारी बेहद खास है. 

 

हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

Navratri 2022:​ 26 सितंबर 2022 को मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी. शारदीय नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्तज्योतिष परिषद और शोध संस्थान अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के अनुसार शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर पृथ्वी पर आ रही हैं, यानी इस साल माता रानी का वाहन हाथी है. 

आपको बता दें कि जब नवरात्रि रविवार और सोमवार के दिन शुरू होते हैं तो मां आदिशक्ति के हाथी पर सवार होने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और दुनिया भर में शांति के प्रयास सफल होने की मान्यता है. ज्योतिष परिषद और शोध संस्थान अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के अनुसार सर्व श्रेष्ठ समय घटस्थापना मुहूर्त 26 सितंबर को सुबह सूर्योदय 06 बजकर 21 मिनट से कन्या लग्न प्रातः 7: 57 बजे तक रहेगा. 

इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 55 मिनट से दोपहर 12:42 तक रहेगा. चौघड़ियों के हिसाब से घट स्थापना करने वाले दिन के 9: 19 से 10:49 बजे तक शुभ के चौघड़िये में भी घट स्थापना कर सकते हैं. घट स्थापना के लिए प्रातः काल का समय ही सर्व श्रेष्ठ है. शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 25 सितंबर को रात सुबह 03 बजकर 25 मिनट से 26 सितंबर सुबह 03 बजकर 09 मिनट तक रहेगी.

नवरात्रि में किस दिन किस मां देवी की करें पूजा

नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. साथ ही नवरात्र में पहले दिन से लेकर अंतिम दिन तक मां को उनका मनपसंद भोग लगाकर जरूरतमंदों में वितरित कर देने से मां का आशीर्वाद बना रहता है.

26 सितंबर 2022- मां शैलपुत्री (पहला दिन) प्रतिपदा तिथि

27 सितंबर 2022- मां ब्रह्मचारिणी (दूसरा दिन) द्वितीया तिथि

28 सितंबर 2022- मां चंद्रघंटा (तीसरा दिन) तृतीया तिथि

29 सितंबर 2022- मां कुष्मांडा (चौथा दिन) चतुर्थी तिथि

30 सितंबर 2022- मां स्कंदमाता (पांचवा दिन) पंचमी तिथि

1 अक्टूबर 2022- मां कात्यायनी (छठा दिन) षष्ठी तिथि

2 अक्टूबर 2022- मां कालरात्रि (सातवां दिन) सप्तमी तिथि

3 अक्टूबर 2022- मां महागौरी (आठवां दिन) दुर्गा अष्टमी

4 अक्टूबर 2022- महानवमी (नौवां दिन) शरद नवरात्र व्रत पारण

5 अक्टूबर 2022- मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, दशमी तिथि (दशहरा)

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Weather Update Today: राजस्थान में उमस भरी गर्मी के बाद बारिश से मिली राहत, कल से फिर सताएंगी गर्मी

लंपी से गोवंश की मौत पर बीजेपी का बड़ा एलान, 20 सिंतबर को विधानसभा का घेराव

Trending news