Rajasthan Crime: बांसवाड़ा जिले के SP हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में सदर थाना पुलिस ने कालू नाम के व्यक्ति की हत्या का खुलासा किया. पुलिस ने इस हत्या में शामिल कालू की पत्नी, उसके प्रेमी और साली को गिरफ्तार किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अर्धनग्न अवस्था में मिली थी व्यक्ति की लाश



SP हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया, ''पुलिस को सूचना मिली थी कि NH-56 पर स्थित घीवापाड़ा-पाड़ीकला मार्ग पर 25 दिसंबर को एक व्यक्ति की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को MG चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.



पुलिस ने मृतक की पहचान शुरू की तो मृतक की पहचान पलोदरा निवासी 37 वर्षीय कालू के रूप में हुई. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू की तो मामले का खुलासा हुआ.''



पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश



SP हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि पुलिस ने मृतक की पत्नी कांता,उसके प्रेमी दिनेश और कांता की बहन कमला को गिरफ्तार किया और मामले का खुलासा किया.



मृतक की थी 50 लाख की बीमा पॉलिसी



आरोपियों से पूछताछ की तो सामने आया कि मृतक की अलग-अलग कंपनियों में करीब 50 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी थी. आरोपियों की नजर बीमा पॉलिसी की रकम पर थी और इसी वजह से आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया.



मृतक की बीमा पॉलिसी की पैसा हड़पना चाहते थे आरोपी



पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पॉलिसी से मिलने वाले रुपए हड़पने की योजना थी. 25 तारीख को आरोपियों ने पहले कालू को खूब शराब पिलाई. फिर आरोपी अपने कार से उसे एनएच 56 पर लाए और रॉड से उसके चेहरे पर वार किए.



आरोपी ने चढ़ा दी कार, मौके पर दर्दनाक मौत!



फिर आरोपी दिनेश ने कार उसके ऊपर चढ़ा दी. जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में दो अन्य आरोपी जो दिनेश के साथी है उसकी पुलिस तलाश कर रही है.