बांसवाड़ा में राजतलाब थाने का हुआ शुभारंभ, मंत्री और आईजी ने किया उद्घाटन
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया रहे. वहीं, अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा, आईजी उदयपुर रेंज प्रफुल्ल कुमार, एसपी राजेश कुमार मीणा, सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी और पूर्व मंत्री भवानी जोशी रहे.
Banswara: बांसवाड़ा शहर में नए थाने का शुभारंभ विधिवत पूर्वक हुआ, अब शहर में दो थाने संचालित हो रहे हैं. मंत्री, आईजी, एसपी, कलेक्टर और सभापति ने शहर के नए थाने का शुभारंभ किया. इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.
राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में चौकी से क्रमोन्नत होकर बने राजतलाब थाने का उद्घाटन हुआ. इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया रहे. वहीं, अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा, आईजी उदयपुर रेंज प्रफुल्ल कुमार, एसपी राजेश कुमार मीणा, सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी और पूर्व मंत्री भवानी जोशी रहे.
यह भी पढे़ं- Weather Update: इस तारीख तक राजस्थान में खूब बरसेंगे बादल, जानिए कब से मिलेगी राहत
इन सभी अधिकारियों ने और अतिथियों ने नए थाने का फीता काटकर शुभारंभ किया और थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे. समारोह में कई गणमान्य लोगों ने अतिथि का स्वागत भी किया. इस थाने के बनने से अब शहर में दो थाने संचालित हो गए हैं. एक कोतवाली थाना और दूसरा राजतलाब. इस नए थाने में के लिए कुल 60 जवानों का स्टाफ स्वीकृत हुआ है. इसमें एक सीआई, 5 एसआई, 6 एएसआई, 8 हेड कॉन्स्टेबल, 40 कांस्टेबल शामिल रहेंगे. इस थाने में खांदू कॉलोनी चौकी और पूर्व की राजतलाब चौकी का एरिया शामिल है.
इस अवसर पर एडिशनल एसपी कान सिंह भाटी, डीएसपी सूर्य सिंह राठौड़ ,कोतवाली थाना अधिकारी रतन सिंह चौहान और राजतलाब थाना अधिकारी रामरूप मीणा मौजूद रहे.
क्या बोले आईजी प्रफुल कुमार
आईजी प्रफुल कुमार ने बताया कि इस थाने को स्वीकृत किया गया इसके लिए हम राज्य सरकार के आभारी हैं. लंबे समय से इसे थाना बनाने की मांग थी, इस थाना क्षेत्र में संसाधन बड़े हैं तो हमारी जिम्मेदारी भी बड़ी है, हम शहर में और बेहतर पुलिसिंग करेंगे और जनता की सुरक्षा करेंगे.
मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने बताया कि बढ़ते हुए क्राइम को रोकने के लिए राज्य सरकार की मंशा है की अपराध कम हो और जनता को सुविधा मिले, जनता सुरक्षित रहे इस सभी चीजों को देखते हुए राज्य सरकार ने शहर में राजतलाब चौकी को नए थाने में क्रमोन्नत किया है. इस थाने में पर्याप्त स्टाफ मिलेगा और जनता के बीच पुलिस रहेगी और उनकी सुरक्षा करेगी.
Reporter- Ajay Ojha
बांसवाड़ा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- अर्श से फर्श तक पहुंच सकता है इंसान, जब बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, जानें अपनी राशि पर असर
यह भी पढे़ं- सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बनवाया बेटे के चेहरे का टैटू, फैंस बोले- एकबार वापस आ जा भाई
यह भी पढे़ं- वादियों में मंगेतर के संग डांस करते नजर आए टीना डाबी के EX पति अतहर, लोग बोले- शानदार है जोड़ी