बांसवाड़ा: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अनाज चोरी की वारदात का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया की ट्रांसपोर्ट नगर में में स्थित रमेश अग्रवाल के गोदाम से 16 सितंबर को अनाज चोरी हो गया. इस पर पीड़ित ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी जिस पर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज किया. डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में कोतवाली थाना अधिकारी रतन सिंह चौहान ने एक विशेष टीम का गठन किया. जिस 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 चोरी की वारदात को करना कबूला 


पर एसआई विवेकभान सिंह की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर के आसपास के इलाकों में रेकी की और अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया. मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस कालू पिता प्रभु मईडा निवासी पीपलवा, रमण पिता प्रभु डाबी निवासी पिपलोद, वासु पिता नारायण डाबी निवासी पिपलोद और अनिल पिता कमजी डाबी निवासी पिपलोद को डिटेन किया. उनसे गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने इस चोरी की वारदात को करना कबूल किया. पुलिस ने इनकी निशानदेही से चुराया हुआ सारा अनाज बरामद कर लिया है, वहीं पुलिस अब इन आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. और भी वारदात के खुलासे होने की संभावना बनी है.


रिपोर्टर - अजय ओझा


ये भी पढ़ें- मोबाइल पर स्टेटस लगाकर तोड़ दी 'आयरन लेडी' की मूर्ति, झुंझुनूं के काजड़ा गांव का है मामला, गुजरात में पकड़ा गया आरोपी