Baran: बारां के छबड़ा कस्बे में आरएसएस संचालित आदर्श विद्या मंदिर में शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया इस दौरान विद्या भारती राजस्थान के सह संगठन मंत्री गोविंद कुमार ने मुख्य वक्ता के कहा की गैर सरकारी शिक्षा संस्थान विद्या भारती देश भर में शिक्षा व संस्कार देने का कार्य वर्ष 1952 से कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्तमान में संगठन के कार्यकर्ता देश के सुदूर क्षेत्रों में, झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले देशवासियों की सेवा कर रहे है. मातृ भाषा में शिक्षण कर जीवन को सफल बनाया है. मातृभाषा हमें संस्कृति की जोड़े रखती है. समाज हित में पर्यावरण संरक्षण गोसेवा, स्वास्थ्य, स्वच्छता आदि के कार्य करें. हमारी छोटी सी सकारात्मक सोच समाज में बड़ा बदलाव कर सकती है. अपने सामर्थ्य अनुसार राष्ट्र की सेवा करते हुए जीवन कोसफल व सार्थक बनाना है. पूर्व छात्र विद्या भारती की अनमोल धरोहर है.


पूर्व छात्र परिषद के प्रचार प्रमुख मनोज सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में करीब 150 पूर्व विद्यार्थियों ने भाग लिया. समारोह की अध्यक्षता पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष पंकज गालव ने की. मुख्य अतिथि आदर्श विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य लक्ष्मीनारायण मोरवाल थे. संचालन परिषद के सचिव जितेंद्र कुशवाह ने द्वारा किया.


इस दौरान पूर्व विद्यार्थी प्रधान हरिओम नागर, अभियंता मीना नागर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रेवती रमण गेरा, अवनीश मीणा, महेश गालव, जितेंद्र सेन ने अपने विद्यार्थी काल के अनुभव साझा किए. समारोह में विद्या भारती के जिला सचिव राजेंद्र शर्मा, आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मनोरमा,अमृतलाल मीणा, आदर्श विद्या मंदिर बालिका दीदी, पूर्व छात्र परिषद के कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र साहू, ऋषि माहेश्वरी, कृष्णकुमार भार्गव, जितेंद्र नागर आदि ने सहयोग किया. विद्यार्थी राघव एवं प्रियांशी ने गीत की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया. अंत में पूर्व विद्यार्थियों एवं अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए.


Reporter- Ram Mehta


दक्षिण राजस्थान में आलू-बैंगन की तरह बिक रही लड़कियां, खूबसूरती और उम्र के हिसाब से बढ़ती है कीमत


कब जागेगा SMS प्रशासन! मुख्यमंत्री गहलोत को आई शर्म तो महिलाओं को भी आ रही घिन्न, अब भी फैली गंदगी