SA-W vs ENG-W: 26 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त, टेस्ट में इस खूंखार बल्लेबाज ने लगाया सबसे तेज शतक
Advertisement
trendingNow12559903

SA-W vs ENG-W: 26 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त, टेस्ट में इस खूंखार बल्लेबाज ने लगाया सबसे तेज शतक

इंग्लैंड की विस्फोटक ऑलराउंडर नैट साइवर ब्रंट महिला क्रिकेट में सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में यह करिश्मा करते हुए 26 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा. 

SA-W vs ENG-W: 26 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त, टेस्ट में इस खूंखार बल्लेबाज ने लगाया सबसे तेज शतक

Fastest Test Century in Women's Cricket: इंग्लैंड की विस्फोटक ऑलराउंडर नैट साइवर ब्रंट महिला क्रिकेट में सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में यह करिश्मा करते हुए 26 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा.पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका की पूर्व बल्लेबाज चमारी सेनेविरत्ने के नाम था, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1998 में कमाल किया था. इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने 106 गेंदों में शतक पूरा कर रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

टेस्ट में इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच जारी इकलौते टेस्ट मैच में स्टार ऑलराउंडर नैट साइवर ब्रंट ने तब इतिहास रच दिया, जब 96 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया. वह महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं. ब्लोमफोंटेन के मैंगाउंग ओवल मैदान में खेले जा रहे मैच में दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने 100 से कम गेंदों में शतक ठोका और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया.

तोड़ा 26 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

32 साल की इस खिलाड़ी ने श्रीलंका की पूर्व बल्लेबाज चमानी सेनेविरत्ने का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ 106 गेंदों पर शतक बनाया था. भारत की शेफाली वर्मा इस साल की शुरुआत में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में प्रोटियाज के खिलाफ 113 गेंदों पर शतक बनाने के साथ तीसरे स्थान पर हैं. साइवर ब्रंट से चंद घंटे पहले उनकी ही साथी मैया बाउचियर ने 124 गेंदों पर मौजूदा टेस्ट में शतक लगाया था, जो एक इंग्लैंड की महिला बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड था. उन्होंने जान ब्रिटिन का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 1984 में 137 गेंदों पर शतक बनाया था. लेकिन साइवर-ब्रंट ने बाउचियर से यह रिकॉर्ड छीन लिया.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वालीं महिला बल्लेबाज

नैट साइवर-ब्रंट – 96 गेंद vs दक्षिण अफ्रीका, 2024
चमानी सेनेविरत्ने – 106 गेंद vs पाकिस्तान, 1998
शैफाली वर्मा – 113 गेंद vs दक्षिण अफ्रीका, 2024
स्मृति मंधाना – 122 गेंद vs दक्षिण अफ्रीका, 2024
माया बाउचियर – 124 गेंद vs दक्षिण अफ्रीका, 2024
जान ब्रिटिन – 137 गेंद vs दक्षिण अफ्रीका, 1984

साइवर-ब्रंट ने खेली शानदार पारी

साइवर-ब्रंट ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और सुनिश्चित किया कि इंग्लैंड टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में रहे. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 145 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 128 रन बनाए. उन्होंने बाउचियर के साथ 174 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की. उनकी पारी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से खत्म हुई, जब वह नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हो गईं.

Trending news