Rajasthan Crime: अंता में सर्राफा व्यापारी से पिस्टल की नोक पर लाखों की लूट, पुलिस ने किया खुलासा
Baran News: राजस्थान के बारां जिले के अंता में कुछ दिन पहले सर्राफा व्यापारी से पिस्टल की नोक पर हुए लाखों की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Rajasthan News: बारां जिले के अंता में नेशनल हाईवे 27 पर पिस्टल की नोक पर सर्राफा व्यापारी से लाखों के सोने चांदी के आभूषणों की लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है, जिनसे फिलहाल लुट का माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.
थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे 27 पर पलायथा के सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के मामले में कोटा निवासी मेहराम खान सहित पलायथा निवासी आरिश तथा शौकीन को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे लुट के आभूषण सहित नकदी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है. साथ ही 3 अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
बता दें कि पलायथा से घर लौटते समय सर्राफा व्यापारी के साथ नेशनल हाईवे 27 पर पलायथा बाग के पास बाइक सवार 3 बदमाशों द्वारा पिस्टल की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए 11 दिनों के अंतराल में इस बड़ी वारदात का खुलासा किया गया है.
पढ़ें बारां की एक और अहम खबर
बारां के अटरू कस्बे स्थित एक दुकान से चार लाख रुपए से भरा बैग चोरी हो गया. वृद्ध पीडित राम कल्याण ने बताया कि एसबीआई शाखा से 4 लाख रुपए निकालकर हाट चौक में अपने पुत्र की दुकान पर पहुंचे और काउंटर के नीचे बैग रखा. कुछ ही देर में 4 लाख रुपए से भरे बैग को 2 युवक ले उड़े. बाजार में अचानक हुई वारदात से आसपास के व्यापारियों में भी दहशत फैली गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली रहे. उधर, थाने में पीड़ित रामकल्याण के पुत्र घनश्याम सालवी ने मामला दर्ज करवाया है, जिस पर पुलिस ने एक बाइक पर जाते हुए तीन युक्कों को शक के आधार पर चिन्हित किया है. थानाधिकारी छुट्टन लाल मीणा ने बताया कि मौका मुआयना कर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर ट्रेस आउट कर चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रन फॉर यूनिटी के तहत निकली विशाल रैली, जिला कलेक्टर ने दिलाई एकता व अखंडता की शपथ