Ajmer News: रन फॉर यूनिटी के तहत निकली विशाल रैली, जिला कलेक्टर ने दिलाई एकता व अखंडता की शपथ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2493720

Ajmer News: रन फॉर यूनिटी के तहत निकली विशाल रैली, जिला कलेक्टर ने दिलाई एकता व अखंडता की शपथ

Beawar News: राजस्थान के ब्यावर जिला प्रशासन की ओर से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी के तहत विशाल रैली निकाली गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. 

 

Ajmer News Zee Rajasthan

Rajasthan News: ब्यावर जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से रन फॉर यूनिटी के तहत विशाल रैली का आयोजन किया गया. विशाल रैली में जिले के प्रशासनिक, पुलिस तथा अन्य विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया. जिला कलेक्ट्रेट से शुरू हुई रन फॉर यूनिटी रैली को जिला कलेक्टर डा. महेन्द्र खड़गावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

इन रास्तों से गुजरी रैली
जिला कलेक्ट्रेट से शुरू हुई दौड़ में सभी अधिकारी तथा कर्मचारी हाथ में तिरंगा झंडा लेकर दौड़ रहे थे. जिला कलेक्ट्रेट से शुरू हुई रन फॉर यूनिटी रैली सिटी थाना, भगत चौराहा, नगर परिषद, स्टेशन रोड से होते हुए चांग गेट पहुंची. विशाल रैली के चांग गेट पहुंचने पर जिला कलेक्टर ने राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने एवं देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्वयं के योगदान के संकल्प की शपथ दिलाई. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा देश के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्यों व योगदान की जानकारी देते हुए उन्हें नमन किया. 

जिला कलेक्टर ने दिलाई एकता व अखंडता की शपथ
जिला कलेक्टर ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनके मजबूत नेतृत्व व दृढ़ संकल्प के लिए भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है. सरदार पटेल का सबसे महत्वपूर्ण योगदान भारतीय समृद्धि और सामाजिक एकता के क्षेत्र में था. उन्होंने भारतीय सामाजिक और आर्थिक सामरिकता को बढ़ावा दिया और लोगों के बीच भाषाई और सांस्कृत की विविधता को समाप्त किया. इस दौरान जिला कलेक्टर डा. खडगावत ने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को देश की एकता व अखंडता का संदेश देते हुए सभी को शपथ दिलाई. 

ये लोग रहे उपस्थित
रन फार यूनिटी दौड में जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, उपखंड अधिकारी गौरव बुढ़ानिया, एएसपी भूपेन्द्रसिंह, डीएसपी राजेश कसाना, नगर परिषद सभापति नरेश कनोजिया, नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार, बडी संखया में पुलिसकर्मी, नगर परिषद सहित अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल रहे. इसी क्रम में जिला कलेक्टर डा. महेन्द्र खडगावत ने जिला कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों को भी एकता दिवस पर देश की एकता तथा अखंडता की शपथ दिलाई. 

ये भी पढ़ें- Video: दिवाली शॉपिंग के लिए पत्नी ने मांगे पैसे तो राजस्थानी पति ने दिया तगड़ा जवाब

Trending news