Baran News : बारां के किसानों पर मौसम की मार, सोयाबीन-उड़द और मक्का फसल खत्म
किसान अब सरकार और बीमा कंपनियों की तरफ राहत की लिए ताक रहे हैं
Baran News : राजस्थान के बारां जिले में बेमौसम की बारिश से किसानों की सोयाबीन, उड़द और मक्का की फसल नष्ट हो गई. इससे कई किसानों पर कर्जा बढ़ गया है, तो किसी के सामने परिवार की आवश्यकता पूरी करने का संकट खड़ा हो गया है.
किसान अब सरकार और बीमा कंपनियों की तरफ राहत की लिए ताक रहे हैं, जबकि बीमा कंपनियों ने पिछले साल फसल खराबे का मुआवजा अब तक नहीं दिया है. किसानों का कहना है कि कैसे बैंक, साहूकार का कर्जा चुकेगा.
बारां जिले में 5 अक्टूबर से शुरु हुई बारिश लगातार जारी है. रविवार को कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश होती रही. सोयाबीन, उड़द, मक्का की खेतों में खड़ी और कटी फसल नष्ट हो गई है. घुटनों तक पानी से भरे खेतों में पैर धंसने लगे हैं. सोयाबीन अंकुरित होने लगी है. खड़ी सोयाबीन भी गल गई है. फसल नष्ट होने से किसान सदमे में हैं.
रिपोर्टर- राम मेहता