Baran News: राजस्थान के बारां के छबड़ा कस्बे के बस स्टैंड के पीछे स्थित पानी की टंकी पर आज शनिवार को अल सुबह एक युवक के द्वारा गृह क्लेश के चलते अपने 2 साल के पोते को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के पीछे कालोनी में रहने वाले राधेश्याम खाती के बेटे विनोद की बहु राखी द्वारा अन्य युवक के साथ भागकर शादी करने से नाराज चल रहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं बहु राखी के द्वारा दूसरे व्यक्ति के साथ दो साल के बच्चे को छोड़ सामने ही किराए के मकान में रह रही थी, जो ससुर राधेश्याम को नागवार गुजर रहा था ओर परेशान रहता था. शनिवार को अल सुबह राधेश्याम अपने पोते को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. लोगों के द्वारा ऊपर चढ़ने पर प्रशासन से बच्चे सहित नीचे गिरने की धमकी देने लगा. 


यह भी पढ़ें - Top news today Rajasthan : पायलट हुए विदेश रवाना तो विक्की कैट से लेकर पंजाब सीएम तक राजस्थान में मनाएंगे जश्न


प्रशासन से अपने बेटे की बहु को लाने की गुहार करने लगा. पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंच युवक को समझाने का प्रयास किया. छबड़ा सीआई राजेश मीणा, तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और युवक की बात सुन उचित आश्वासन के बाद राधेश्याम पानी की टंकी से नीचे उतर गया. बता दें कि एक युवक के द्वारा गृह क्लेश के चलते अपने 2 साल के पोते को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया और लोगों के द्वारा ऊपर चढ़ने पर प्रशासन से बच्चे सहित नीचे गिरने की धमकी देने लगा. 


Reporter: Ram Mehta


खबरें और भी हैं...


राजस्थान की बहू का ब्यूटी कॉम्पिटिशन में छाया जादू, जीते ये अवॉर्ड


जयपुर में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, घूसखोरी के मामले में सात को पकड़ा, 40 लाख हुए बरामद


घूंघट से बिकनी तक का सफर तय करने वाली बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ने की CM से मुलाकात, ये है खास वजह