जानिए क्यों रो रहे हैं बारां के किसान?
Baran News: राजस्थान के बारां जिले में बेमौसम की बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी हैं. फसलें बर्बाद देख किसान रो रहे हैं. अचानक आई आंधी, बारिश और ओलों से खेतों में खड़ी व कटी पड़ी गेहूं, चने और धनिया की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.
Baran News: राजस्थान के बारां जिले में बेमौसम की बारिश किसानों पर कहर बरपा रही है. बारां शहर में शनिवार रात पौने 9 बजे अचानक से मौसम बदल गया. तेज हवा के साथ सवा 9 बजे तक बारिश हुई, जो करीब आधा घंटे तक चली. इसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. छबड़ा,छीपाबड़ौद के बिंदाराड़ा व आसपास के क्षेत्र में बेर के आकार के ओले गिरे हैं.
छीपाबड़ौद, देवरी, सकतपुर, केलवाड़ा, सीसवाली, बेंहटा, राजपुर में बारिश हुई है. कई जगह फसलों में 10 से 15 फीसदी और इससे अधिक नुकसान हुआ है. अब मौसम विभाग तीन दिन बारिश को लेकर चेतावनी दी है. ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई है.
जिले में मौसम बदला और कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश हुई जिले के देवरी, सकतपुर, राजपुर, छीपाबड़ौद में बारिश हुई. बारिश से किसानों की मायूसी बढ़ गई. छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के कई गांवों में आई आंधी व बारिश ने एक बार फिर किसानों की फसलें बर्बाद कर दी है.
बिंदाराड़ा क्षेत्र में अचानक आई आंधी, बारिश और छोटे बेर के आकार के गिरे ओलों से खेतों में खड़ी व कटी पड़ी गेहूं, चने और धनिया की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. कई लोगों के मकानों से टीन टप्पर तक उड़ गए और बिजली के पोल तक गिर गए, जिससे गांवों की बिजली सप्लाई ठप हो गई.
देवरी क्षेत्र में आंधी के साथ 15 मिनट बारिश हुई. खेतों में फसलें काटकर सूखने के लिए लगाए ढेर भीग गए हैं और बारिश ने किसानों अरमानों पर पानी फेर दिया है. केलवाड़ा क्षेत्र में आंधी के साथ करीब एक घंटे बारिश से सड़कों से पानी बह निकला. खेतों में कटी फसलें भीग गई. वहीं, खड़ी फसलें आड़ी गिरने से किसानों को नुकसान है. किसान खेतों में अपनी कटी हुई फसलों को बचाने के लिए जद्दोजहद करते नजर आए. बिन मौसम बरसात से फसलों में नुकसान हुआ है. देरी से बोई गई गेहूं और धनिया की फसल में इस बारिश से ज्यादा नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ेंः कुंभ, मीन और कन्या के साथ इन राशियों में मिलेगी खुशखबरी, जानिए आज का राशिफल
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार बारिश के साथ गिर रहे ओले, जानिए मौसम का हाल