Baran News: वन विभाग की अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 100 बीघा में खडी फसल को किया नष्ट
Baran News: बारां के किशनगंज क्षेत्र में वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने को लेकर वन विभाग की ओर से किशनगंज रेंज क्षेत्र के नाका रामगढ़ वन खंड कुंजी सुंवास में कार्रवाई करते हुए 100 बीघा वन भूमि पर खड़ी फसल को नष्ट कर अतिक्रमण हटाया गया.
Rajasthan News: बारां जिले के किशनगंज रेंज क्षेत्र के नाका रामगढ़ वन खंड कुंजी सुंवास में वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने को लेकर वन विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. वन विभाग ने सालों से वन की 100 बीघा जमीन पर कब्जा कर खेती कर रहे अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए वन भूमि पर खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलवा कर अतिक्रमण हटावा दिया. मिली जानकारी के अनुसार सालों से कुछ लोगों ने वन भूमि पर लगे पेड़ों की कटाई कर उसकी जगह खेती कर रहे थे, जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने खेत में लगी फसल को नष्ट करा दिया है.
ट्रैक्टर कल्टीवेटर की सहायता से फसल को किया गया नष्ट
क्षेत्रीय वन अधिकारी हरिराम चौधरी ने बताया कि वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण और वन भूमि पर खड़ी फसलों पर लगातार कार्रवाई करते हुए किशनगंज वन रेंज के नाका रामगढ़ वन खंड कुंजी सुंवास में कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि 100 बीघा वन भूमि पर खड़ी चना और सरसों की फसल को ट्रैक्टर कल्टीवेटर की सहायता से नष्ट करवा दिया गया है. इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी, पुलिसकर्मी और वन विभाग कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे.
वन भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ लगातार जारी रहेगी कार्रवाई
बता दें कि राजस्थान के लगभग सभी जिलों में लगातार वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए वन विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिससे वन भूमि पर फसल बोने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, क्षेत्रीय वन अधिकारी हरिराम चौधरी ने बताया कि वन भूमि पर अवैध कास्त, अवैध खनन या अन्य किसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.
रिपोर्टर- राम मेहता
ये भी पढ़ें- Dholpur: उमरी गांव स्थित सरकारी स्कूल के बाहर ग्रामीणों और बच्चों ने किया प्रदर्शन