Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले में स्थित एक सरकारी स्कूल के बाहर सोमवार को ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही स्कूल व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप भी लगाए.
Trending Photos
Rajasthan News: धौलपुर जिले में बाड़ी उपखंड के उमरी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बाहर सोमवार को ग्रामीणों और बच्चों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही स्कूल के मुख्य गेट पर तालाबंदी की. उक्त विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल में पोषाहार की चोरी हो रही है. बच्चों के लिए आया पोषाहार स्कूल के टीचर घर लेकर जा रहे हैं. वहीं, स्कूल में नाम मात्र की पढ़ाई नहीं कराई जा रही. ऐसे में बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है. वहीं, विरोध प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचे बाड़ी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और तहसीलदार ने ग्रामीणों से समझाईश की इसके बाद मामला शांत हो सका.
स्कूल के गेट पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन
उमरी गांव निवासी रामविलास कुशवाह, गिरिराज सिंह, हरिकेश, बनियाराम कुशवाहा आदि ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय में पोषाहार को टीचर अपने घर ले जा रहे हैं. गुरुवार से बच्चों को दुग्ध वितरण नहीं किया गया. वहीं, जब बच्चों ने पोषाहार प्रभारी को उक्त दूध के डिब्बों को घर लेकर जाते देखा, तो उनकी टीचर ने मारपीट की. ऐसे में ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने स्कूल की मुख्य गेट पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कुछ समय के लिए स्कूल के गेट पर तालाबंदी भी की.
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश
मौके पर पहुंचे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दाऊदयाल शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों से समझाइश की है. जो भी मामला है उसको लेकर जांच की जाएगी. साथ ही स्कूल की संस्था प्रधान मीना कुमारी को पूरे मामले की जानकारी देने और आरोपी अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. वहीं, मामले को लेकर तहसीलदार मोहम्मद हनीफ ने बताया कि स्कूल के बाहर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. पोषाहार को लेकर ग्रामीणों की शिकायत है कि टीचर उसे घर ले जाते हैं. साथ ही स्कूल में पढ़ाई भी नहीं हो रही. ऐसे में दोनों मामलों को लेकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- जयपुर बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेने को तैयार था आतंकवादी, मीडियाकर्मी का बयान