बारां: जैविक खाद बेचने के नाम पर 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी, दो सगे भाई गिरफ्तार
बारां: जैविक खाद बेचने के नाम पर 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई. मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.
बारां न्यूज: बारां के शाहाबाद में पुलिस ने जैविक खाद बेचने के नाम पर सहकारी समिति के व्यवस्थापक से 10 लाख रुपए की ठगी के मामले में आरोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है.
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी योगेश गौतम व संदीप गौतम दोनों सगे भाइयों ने सहकारी समिति राजपुर के व्यवस्थापक छत्रसाल सिंह से स्वयं को किसान फारमिंग कॉर्पोरेशन कंपनी कोटा का मालिक बताकर जैविक खाद बेचने के नाम से 10 लाख 8 हजार रुपए 21 मई 2022 को धोखाधड़ी कर किसान फार्मिंग कॉर्पोरेशन के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से डलवा लिए और जैविक खाद नहीं भेजा.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
ऐसे में फरियादी की ओर से शाहाबाद थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. मामले की जांच थानाधिकारी किरदार अहमद की ओर से की गई.
आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई बार दबिश
पुलिस की ओर से आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई बार दबिश दी. दोनों आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों आरोपियों योगेश गौतम पुत्र बृजमोहन तथा उसका भाई संदीप गौतम को ग्राम खेड़ारसूलपुर कोटा से गिरफ्तार किया है.
जैविक खाद के नाम से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़पे
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने दो सालों में सहकारी समिति राजपुर व अन्य समितियों से जैविक खाद के नाम से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़पे है. जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है. ताकि धोखाधड़ी के और भी मामले खुलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
बस एक नींबू से जीवनभर हाथ में टिकेगा पैसा, जानिए कैसे
जानिए,भगवान शिव के सपने में आने का मतलब क्या है?
क्या गदर-2 और OMG-2 के बाद फिर से होगा बॉलीवुड में क्लैश? इन बड़ी मूवीज में टक्कर
KBC में पूछे गए करोड़पति बनने के लिए ये सवाल, क्या आपको पता हैं जवाब?