बारां न्यूज: बारां के मांगरोल दांयी मुख्य नहर से निकलने वाली सिंचाई विभाग कॉलोनी को बचाए रखने के लिए जल उपयोक्ता संगम समितियां एवं स्थानीय किसानों द्वारा चलाया जा रहा है. आंदोलन के छठवें दिन भी किसानों का धरना जारी रहा. जिसमें जिला मुख्यालय बारां के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कमल राठौर, मांगरोल नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन चंबल परियोजना के सभापति सुनील गालव सहित जल उपयोगिता समितियां के अध्यक्षों ने भाग लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिश्चितकालीन चल रहे इस धरने में स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार त्रिलोक शर्मा एवं स्थानीय थानेदार रामस्वरूप मीणा ने धरनार्थियों से समझौता वार्ता भी की, साथ ही प्रस्ताव दिया कि वह सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय को ब्राह्मणी माता जी मंदिर परिसर में बने हुए सामुदायिक भवन में स्थानांतरित कर ले और धरने को समाप्त कर परिसर को खाली करने में सहयोग करें. 



 कार्यालय को खाली नहीं करने की बात कही


प्रशासन के द्वारा दिए गए इस प्रस्ताव को आंदोलन समिति द्वारा नकार दिया गया और स्पष्ट रूप से अवगत करा दिया कि जब तक सिंचाई विभाग कार्यालय के एवं आवास हेतु जमीन का आवंटन और निर्माण हेतु बजट का आवंटन का लिखित आदेश उपलब्ध नहीं होगा तब तक सिंचाई विभाग के कार्यालय को खाली नहीं किया जाएगा और यह आंदोलन अनवरत रूप से जारी रहेगा.


समिति संयोजक एवं सभापति चंबल परियोजना के अध्यक्ष सुनील गालव ने बताया कि आगामी 13 सितंबर को किसानों का महा पड़ाव होगा जिसमें हाडौती के दिग्गज किसान नेता भाग लेंगे. इससे पहले इस धरना प्रदर्शन को भाजपा नेता आनंद गर्ग कमल राठौर श्याम सिंह राजावत सहित अन्य भाजपा नेताओं ने भी समर्थन देते हुए किसानो की मांग को जायज बताया और उनकी इस मांग के लिए आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का विश्वास दिलाया.


ये भी पढ़ें-


बस एक नींबू से जीवनभर हाथ में टिकेगा पैसा, जानिए कैसे


जानिए,भगवान शिव के सपने में आने का मतलब क्या है?


क्या गदर-2 और OMG-2 के बाद फिर से होगा बॉलीवुड में क्लैश? इन बड़ी मूवीज में टक्कर


KBC में पूछे गए करोड़पति बनने के लिए ये सवाल, क्या आपको पता हैं जवाब?