Baran News: बारां शहर के मेलखेड़ी से रीको मार्ग पर शुक्रवार दोपहर सड़क हादसा (Road accident) हो गया. सीएनजी ( CNG) से भरे सिलेंडर ले जा रहे ट्रक ने सामने से आ रहे ट्रेक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. तेज टक्कर लगने से ट्रेक्टर दो हिस्सों में बंट गया. टक्कर मारने के बाद सीएनजी (CNG Cylinder) से भरा तेज रफ्तार टक्कर के बाद सड़क से उतरकर खेत मे जाकर पलट गया. दुर्घटना में गम्भीर घायल हुए ट्रेक्टर-ट्रॉली सवार युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी  पढ़ें- Rajasthan SET Admit Card 2023 Out: राजस्थान एसईटी का एडमिट कार्ड जारी, एक्जाम डे पर पहने ये ड्रेस, यहां पढ़ें पूरा अपडेट


प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि रीको की ओर से एक ट्रेक्टर-ट्रॉली आ रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे सीएनजी के सिलेंडरों से भरा ट्रक तेज रफ्तार में आ रहा था. तेज रफ्तार ट्रक ट्रेक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मारने के बाद सड़क से उतरकर खेत में जाकर पलट गया. टक्कर लेने के बाद ट्रेक्टर सवार युवक गभीर रूप से घायल हो गया.


यह भी  पढ़ें- Baran News: बीच बाजार आग की लपटों से धधक उठा गैस सिलेंडर, मचा हड़कंप


हादसे के दौरान मौके से गुजर रहे लोग मदद के लिए रुके. जिन्होंने एम्बुलेंस ( Ambulance) की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस मृतक की शिनाख्तगी को लिलार प्रयास में जुटी हुई है. वहीं टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गई.


यह भी  पढ़ें- Baran News: छबड़ा में फसल बीमा क्लेम किसानों का महापड़ाव, सरकार पर जमकर बरसे अन्नदाता