Baran News: बीच बाजार आग की लपटों से धधक उठा गैस सिलेंडर, मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1625010

Baran News: बीच बाजार आग की लपटों से धधक उठा गैस सिलेंडर, मचा हड़कंप

राजस्थान में बारां के कवाई कस्बे के मुख्य बाजार में गुरुवार शाम को सुनार की दुकान में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. इसे दुकानदार ने बाहर सड़क पर फेंक दिया. करीब 10 मिनट तक गैस सिलेंडर से आग की लपटें उठती रही, जिससे राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई. 

Baran News: बीच बाजार आग की लपटों से धधक उठा गैस सिलेंडर, मचा हड़कंप

Baran News: बारां के कवाई कस्बे के मुख्य बाजार में गुरुवार शाम को सुनार की दुकान में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. इसे दुकानदार ने बाहर सड़क पर फेंक दिया. करीब 10 मिनट तक गैस सिलेंडर से आग की लपटें उठती रही, जिससे राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई. 

सड़क पर दोनों तरफ सड़क पर वाहनों का जमावड़ा लग गया. बाद में पानी डालने पर आग तो बुझी पर सिलेंडर से गैस निकलती रही. इस पर लोगों ने काबू पाया. 

यह भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: मिथुन, कन्या और तुला के बनेंगे बिगड़े काम, कर्क रहें सतर्क, जानें अपना राशिफल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कवाई कस्बे के मुख्य चौराहे पर अटरू रोड स्थित अरविंद सुनार की दुकान पर रखे गैस के सिलेंडर में शाम को आग लग गई. दुकानदार ने सिलेंडर को उठाकर सड़क पर फेंक दिया. जो लुढ़कता हुआ, पास की दुकान तक जा पहुंचा. यहां मोटरसाइकिल भी खड़ी थी. बीच में एक बार ब्लास्ट जैसी भी आवाज आई हालांकि सिलेंडर में ब्लास्ट नहीं हुआ. वहां खड़ी मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया. 

क्या कहना है प्रत्यक्षदर्शियों का
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकानदार स्वर्ण आभूषणों की रिपेयरिंग का कार्य भी करता है जो आग से होता है. इसी दौरान दुकान का कार्य करने के लिए रखें गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली. सड़क पर सिलेंडर में आग की लपटों को देख लोगों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाने के बाद यातायात सुचारू करवाया.

पढ़ें बारा की एक और खबर

Baran News: छबड़ा में फसल बीमा क्लेम किसानों का महापड़ाव, सरकार पर जमकर बरसे अन्नदाता

Chhabra, Baran News: छबड़ा क़स्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में पिछले 110 दिनों से कडैयाबन सरपंच धर्मा धाकड़ के नेतृत्व में जारी किसान आंदोलन में गुरुवार को किसानों का महापड़ाव आयोजित किया गया. इसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया.

डूंगरपुर ज़िले की चौरासी विधानसभा सीट से विधायक राजकुमार रोत और सुप्रीम कोर्ट के वकील वीरेंद्र कसाना भी महापड़ाव में शामिल हुए तथा किसानों को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें- Video: सड़क पर उतरकर झमाझम नाची भरतपुर की बहुएं, पूरे राजस्थान में मच गया हल्ला

छबड़ा क्षेत्र की कडैयाबन पंचायत के सरपंच के नेतृत्व में फसल बीमा क्लेम दिलाने और फसल खराबे का मुआवज़ा दिलाये जाने की मांग को लेकर पिछले 110 दिन से किये जा रहे किसान आंदोलन में गुरुवार को किसान महापड़ाव आयोजित किया गया. इसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया. महापड़ाव में किसान नेताओ ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोले. 

क्या बोले विधायक राजकुमार रोत 
किसान महापड़ाव में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद डूंगरपुर के चौरासी से विधायक राजकुमार रोत ने किसानों को सम्बोधित करते हुए किसानों को परेशान करने के लिए कृत्रिम बारिश करवाए जाने का आरोप लगाया तथा उन्होंने कहा कि जो लोग किसानों के हित की बात नहीं करते, उन्हें छोड़ो तथा जो लोग किसानों की बात करते हैं, उन्हें चुन कर लोकसभा और विधानसभा में भेजें.

Trending news