Baran News: राज्य स्तरीय आस्थे-दा-अखाड़ा प्रतियोगिता धौलपुर में जिला बारां ने 4 गोल्ड मेडल जीते हैं. आस्थे-दा-अखाड़ा के जिला कोच राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पहली बार धौलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय आस्थे-दा-अखाड़ा प्रतियोगिता में बारां जिले से भाग लेने के लिए 35 खिलाड़ी गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दल प्रभारी मनोज गुर्जर और गजेंद्र वर्मा, छात्रा दल प्रभारी दीपाली बंसल के नेतृत्व में 35 सदस्यीय टीम धौलपुर पहुंची और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया. राज्य सरकार द्वारा पहली बार आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में बारां के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया और 4 गोल्ड मेडल जीते. 


यह भी पढे़ं- पायलट-गहलोत विवाद में कूदे किरोड़ी लाल मीणा, बोले- बस मूंछ की लड़ाई है, ईगो में पिस रही जनता


हस्तकला 45 से 50 किलोग्राम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ा के छात्र शुभम पोटर ने जोधपुर को हराकर गोल्ड मेडल जीता. इसी प्रकार शिव कला 45 से 50 किलोग्राम वजन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रतनपुरा अटरू के छात्र दीपक सहरिया ने उदयपुर को हराकर गोल्ड मेडल जीता. शिव कला 50 से 55 किलोग्राम वजन में नितेश नागर ने बीकानेर को हराकर तीसरा गोल्ड मेडल जीता. इसी प्रकार 56 किलो से अधिक वजन ग्रुप में हरिओम गुर्जर ने भीलवाड़ा को हराकर चौथा गोल्ड मेडल जीता यह दोनों छात्र शिवम सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अटरू के खिलाड़ी हैं.


उन्होंने बताया कि जिला बारां ने किसी भी खेल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहली बार 4 गोल्ड मेडल जीते हैं. शुक्रवार को सभी विजेता खिलाड़ियों और टीम का शिवम सर्वोदय प्राचार्य सत्यप्रकाश पारेता ने स्टेशन पर सभी छात्र-छात्राओं और स्टाफ के साथ पहुंच कर टीम सदस्यो का माला पहनाकर स्वागत करते हुए स्टेशन से स्कूल तक थिरकते हुए जुलूस निकाला.


Reporter- Ram Mehta